ETV Bharat / state

चारामा से कांकेर तक एनएच 30 पर हैं 5 डेंजर जोन, शाम 6 से रात 12 के बीच संभलकर चलें - road accidents

बताया जा रहा है कि ज्यादतर सड़क हादसे शाम 6 से रात 12 के बीच हुए हैं. शराब का सेवन कर वाहन चलाना इसकी सबसे बड़ी वजह रही है.

चारामा से कांकेर तक एनएच 30 पर हैं 5 डेंजर जोन,
author img

By

Published : May 2, 2019, 5:57 PM IST

Updated : May 2, 2019, 7:32 PM IST

कांकेरः यातायात विभाग ने एनएच 30 पर चारामा से कांकेर तक 5 डेंजर जोन चिन्हांकित किए हैं. हादसों से बचने के लिए इन स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाए जा रहे हैं.

चारामा से कांकेर तक एनएच 30 पर हैं 5 डेंजर जोन,

बता दें कि जिले में पिछले 4 माह में हुए सड़क हादसे में 55 लोगों की मौत हो चुकी है. इन बोर्डों पर सड़क हादसों में मारे गए लोगों के आंकड़े भी लिखे जाएंगे, जिससे लोगों के मन में डर पैदा हो सके और वे रफ्तार पर लगाम लगा सके.

ज्यादातर हादसे शाम 6 से रात 12 के बीच
बताया जा रहा है कि ज्यादतर सड़क हादसे शाम 6 से रात 12 के बीच हुए हैं. शराब का सेवन कर वाहन चलाना इसकी सबसे बड़ी वजह रही है. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को एल्को मीटर दिया गया है.
लोगों को किया जा रहा सर्तक
यातायात प्रभारी केजुराम रावत ने बताया कि एनएच 30 में 5 और स्टेट हाईवे में 2 डेंजर जोन हैं, जहां सबसे अधिक सड़क हादसे हुए हैं. इन सभी जगहों पर बोर्ड लगाकर लोगों को चेताया जा रहा है.

कांकेरः यातायात विभाग ने एनएच 30 पर चारामा से कांकेर तक 5 डेंजर जोन चिन्हांकित किए हैं. हादसों से बचने के लिए इन स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाए जा रहे हैं.

चारामा से कांकेर तक एनएच 30 पर हैं 5 डेंजर जोन,

बता दें कि जिले में पिछले 4 माह में हुए सड़क हादसे में 55 लोगों की मौत हो चुकी है. इन बोर्डों पर सड़क हादसों में मारे गए लोगों के आंकड़े भी लिखे जाएंगे, जिससे लोगों के मन में डर पैदा हो सके और वे रफ्तार पर लगाम लगा सके.

ज्यादातर हादसे शाम 6 से रात 12 के बीच
बताया जा रहा है कि ज्यादतर सड़क हादसे शाम 6 से रात 12 के बीच हुए हैं. शराब का सेवन कर वाहन चलाना इसकी सबसे बड़ी वजह रही है. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को एल्को मीटर दिया गया है.
लोगों को किया जा रहा सर्तक
यातायात प्रभारी केजुराम रावत ने बताया कि एनएच 30 में 5 और स्टेट हाईवे में 2 डेंजर जोन हैं, जहां सबसे अधिक सड़क हादसे हुए हैं. इन सभी जगहों पर बोर्ड लगाकर लोगों को चेताया जा रहा है.

Intro:कांकेर - जिले में सड़क हादसे में एकाएक वृद्धि ने यातायात विभाग के होश उड़ा दिए है , अब यातायात विभाग के द्वारा एनएच 30 में डेंजर जोन चिन्हांकित किये जा रहे है साथ ही इन जगहों पर सूचना पटल भी लगाया जा रहा है ताकि लोग सतर्क होकर चले और हादसे में लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े थम सके । यातायात विभाग के द्वारा एनएच 30 में चारामा से कांकेर तक 5 डेंजर जोन चिन्हांकित किये है जहाँ सूचना बोर्ड लगाए जा रहे है साथ ही इन बोर्ड में पिछले 3 साल में उक्त स्थानों में सड़क हादसे में हुई मौत के आंकड़े भी लगाए जा रहे है ताकि लोग डर कर ही सही पर रफ्तार पर लगाम लगाए ।


Body:पिछले 4 महीनों में सड़क हादसे के एकाएक वृद्धि देखने को मिली है , पिछले 4 महीनों में कांकेर जिले में सड़क हादसे में 55 लोगो की मौत हो चुकी है । जिसके चलते यातायात विभाग ने सड़क हादसे रोकने उन डेंजर जोन को चिन्हांकित किया है जहां लगातार हादसे हुए है और वहां सड़क किनारे बोर्ड लगाकर उक्त स्थान पर हुए हादसे और मरने वालों की संख्या भी बोर्ड में लिख रही है । यातायात विभाग का कहना है कि मौत के आंकड़े दर्शना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कितनी भी समझाइश दी जाए लोग उसका पालन नही करते और हादसे का शिकार होते है , इसलिए मौत के आंकड़े शायद कुछ डर लोगो के मन मे पैदा कर सके और लोग रफ्तार पर लगाम लगाये जिससे रोजाना सड़क हादसों पर अंकुश लग सके ।

ज्यादतर हादसे शाम 6 से रात 12 के बीच

इस बीच एक और बात निकल कर सामने आई कि ज्यादतर सड़क हादसे शाम 6 से रात 12 के बीच ही हुए है । जिसमे शराब सेवन सबसे कर वाहन चलाना सबसे बड़ी वजह रही है , अधिकांश हादसे में चालक के शराब सेवन की बात भी सामने आई है , जिससे यातायात विभाग ने सभी थानों से शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही के लिये एल्को मीटर भी दे दिए है ताकि शराब सेवन कर वाहन चलाने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जा सके ।


Conclusion:यातायात प्रभारी केजुराम रावत ने बताया कि एनएच 30 में 5 जबकि स्टेट हाइवे में 2 डेंजर जोन है जहाँ सबसे अधिक सड़क हादसे हुए है , सभी जगहों पर बोर्ड लगाकर लोगो को चेताया जा रहा है कि वाहन धीरे चलाये साथ ही उक्त स्थानों में हुए पिछले 3 साल के सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या भी लिखी जा रही है।ताकि लोग इन आकड़ो को देखकर ही सही वाहन धीरे चलाये और हादसे रोके जा सके ।


बाइट- केजुराम रावत यातायात प्रभारी

नोट-विजुअल मेल से भेजा है ।
Last Updated : May 2, 2019, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.