कांकेरः जिले में सोमवार को एक इनामी नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों के विचारधारा से तंग आकर पुलिस अधीक्षक के सामने सिकसोडो एरिया के डिप्टी कमांडर जयसिंह ने अपनी पत्नी सन्नी के साथ आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित नक्सली जयसिंह पर 5 लाख रुपये और उसकी पत्नी पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित है. आत्मसमर्पित नक्सली दंपति पर कई वारदातों में शामिल होने का आरोप है.
नक्सली दंपति को दी गई प्रोत्साहन राशि
पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने बताया कि दोनों आत्मसमर्पित नक्सली दंपति को प्रोत्साहन राशि के रूप में 10-10 हजार रुपये नकद दिए गए हैं. आगे भी शासन से मिलने वाली सहायता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली दंपति पर हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जैसे कई मामलों में शामिल होने का आरोप है.
जयसिंह कोमरा 2011 ने बना था नक्सली
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आत्मसमर्पित नक्सली जयसिंह कोमरा उर्फ दरबारी को वर्ष 2011 में नक्सली कमांडर विकास ने दलम में भर्ती किया था. वह साल 2012 से 2017 तक किसकोडो एलओएस सदस्य और उत्तर बस्तर डिवीजन मेडिकल टीम सदस्य रहा. वर्ष 2017 से अब तक किसकोडो एरिया कमेटी सदस्य और किसकोडो एलओएस उप कमांडर के रूप में कार्यरत था. आत्मसमर्पित नक्सली जयसिंह कोमरा उर्फ दरबारी पर 16 नक्सली वारदातों में शामिल होने का आरोप है. 8 हत्या सहित कई मुठभेड़ में भी जयसिंह पर शामिल होने का आरोप है.
सरेडर नक्सली जयसिंह पर दर्ज मामले
- दिनांक 12.10.2015 को थाना आमाबेड़ा के अर्रा गांव के ग्रामीण की हत्या.
- दिनांक 05.12.2015 को थाना ताडोकी के पदबेड़ा गांव जंगल पहाड़ी के मध्य हुए अपराध में शामिल.
- दिनांक 06.02.2016 को थाना आमाबेड़ा के अर्रा गांव के ग्रामीण की हत्या.
- दिनांक 18.02.2016 को थाना आमाबेड़ा के कोतकुड़ गांव के ग्रामीण की हत्या.
- दिनांक 17.03.2016 को थाना आमाबेड़ा के मुल्ले गांव बडेपारा के ग्रामीण की हत्या.
- दिनांक 30.09.2016 को थाना आमाबेड़ा के हुपिजोड़ी गांव के ग्रामीण की हत्या.
- दिनांक 17.08.2016 को थाना आमाबेड़ा के उपरकामता गांव से सिरसांगीमेटा पहाड़ी के मध्य हुए मुठभेड़ में शामिल.
- दिनांक 17.03.2017 को थाना आमाबेड़ा क्षेत्रांतर्गत उपरकामता गांव और हिरणपाल के मध्य हुए मुठभेड़ में शामिल.
- दिनांक 29.03.2017 को थाना रावघाट क्षेत्रांतर्गत मसपुर गांव जंगल में हुए मुठभेड़ में शामिल.
- दिनांक 09.04.2017 को थाना आमाबेड़ा और ताडोकी के मानकोट गांव और चिंगनार जंगल के मध्य मुठभेड़ में शामिल.
- दिनांक 30.08.2017 को थाना आमाबेड़ा क्षेत्रांतर्गत दरोखल्लारी गांव जंगलपारा में हुए मुठभेड़ में शामिल.
- दिनांक 23.09.2017 को थाना अंतागढ़ के सुरेली गांव के ग्रामीण की हत्या.
- दिनांक 02.12.2017 को थाना ताडोकी के सरंडी के ग्रामीण की हत्या.
- दिनांक 16.09.2018 को थाना ताडोकी के आमागांव कलारपारा गांव के ग्रामीण की हत्या.
- दिनांक 13.06.2019 को थाना ताड़ोकी के मालापारा गांव और मुरनार के मध्य हुए मुठभेड़ में शामिल.
- दिनांक 19.04.2021 को थाना ताडोकी के माहुरपाट और मलमेटा के मध्य हुए मुठभेड़ में शामिल.
नक्सली जयसिंह की पत्नी सन्नी के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं. सन्नी को साल 2014 में जिला बीजापुर में डीवीसी नागेश ने सीएनएम सदस्य बनाया था. वर्ष 2016 में उत्तर बस्तर डिवीजन कांकेर के किसकोडो एरिया कमेटी में शामिल हुई. महिला नक्सली सन्नी प्लाटून नंबर 17 की सदस्य थी.
सन्नी इरपा पर दर्ज मामले
- दिनांक 29.03.2017 को थाना रावघाट के मसपुर गांव जंगल में हुए मुठभेड़ में शामिल.
- दिनांक 13.06.2019 को थाना ताडोकी के मालापारा गांव और मुरनार के मध्य हुए मुठभेड़ में शामिल.
- दिनांक 18.06.2018 को थाना आमाबेड़ा के तमोरा गांव के जंगल में हुए मुठभेड़ में शामिल.
- दिनांक 19.04.2021 को थाना ताड़ोकी के माहुरपाट और मलमेटा के मध्य हुए मुठभेड़ में शामिल.