ETV Bharat / state

कोरोना से जंग में रिटायर्ड शिक्षक ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया एक लाख रूपए

कोरोना से जंग में एक रिटायर्ड शिक्षक ने अपनी नातिन की पढ़ाई के लिए रखे एक लाख रुपये को प्रधानमंत्री राहत कोष में देकर मानवता का परिचय दिया है.

Retired teacher donated one lakh rupees to Prime Minister Relief Fund in kanker
रिटायर्ड शिक्षक मनोतोष कुमार दास
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 7:53 PM IST

कांकेर: कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा विश्व जंग लड़ रहा है, देश में भी कोरोना के मामले लगातर बढ़ रहे है. ऐसे में इससे जंग के लिए फंड जुटाने प्रधानमंत्री राहत कोष ,मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधि और अभिनेताओं की ओर से रकम दान करने की खबर सुर्खिया बनती रही. इस बीच जिले के एक रिटायर्ड शिक्षक ने अपनी नातिन की पढ़ाई के लिए रखे एक लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में देकर मानवता का परिचय दिया है.

रिटायर्ड शिक्षक मनोतोष कुमार दास

रिटायर्ड शिक्षक मनोतोष कुमार दास ने बताया कि उन्होंने यह पैसा अपनी नातिन की पढ़ाई के लिए जमा करके रखा था, लेकिन इस वक्त देश में जो भयावह स्तिथि बनी हुई है, उसको देखते हुए उन्होंने यह रकम दान करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि 7 साल पहले वो रिटायर हो चुके है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सहयोग की अपील की थी, जिसकी वजह से उन्होंने हालात को समझते हुए एक लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने का फैसला किया. उन्होंने देश वासियों से भी इस लड़ाई में सहयोग करने की अपील की है.

रिटायर्ड शिक्षक मनोतोष कुमार दास ने देशवासियों से की सहयोग की अपील

मनोतोष ने आगे कहा कि नातिन की पढ़ाई में वो जैसे-तैसे सहयोग कर लेंगे, लेकिन इस वक्त सभी देशवासियों को एक साथ खड़े होने की जरूरत है. ताकि देश को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके और इस भयावह माहामारी से निपटा जा सके.

कांकेर: कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा विश्व जंग लड़ रहा है, देश में भी कोरोना के मामले लगातर बढ़ रहे है. ऐसे में इससे जंग के लिए फंड जुटाने प्रधानमंत्री राहत कोष ,मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधि और अभिनेताओं की ओर से रकम दान करने की खबर सुर्खिया बनती रही. इस बीच जिले के एक रिटायर्ड शिक्षक ने अपनी नातिन की पढ़ाई के लिए रखे एक लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में देकर मानवता का परिचय दिया है.

रिटायर्ड शिक्षक मनोतोष कुमार दास

रिटायर्ड शिक्षक मनोतोष कुमार दास ने बताया कि उन्होंने यह पैसा अपनी नातिन की पढ़ाई के लिए जमा करके रखा था, लेकिन इस वक्त देश में जो भयावह स्तिथि बनी हुई है, उसको देखते हुए उन्होंने यह रकम दान करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि 7 साल पहले वो रिटायर हो चुके है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सहयोग की अपील की थी, जिसकी वजह से उन्होंने हालात को समझते हुए एक लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने का फैसला किया. उन्होंने देश वासियों से भी इस लड़ाई में सहयोग करने की अपील की है.

रिटायर्ड शिक्षक मनोतोष कुमार दास ने देशवासियों से की सहयोग की अपील

मनोतोष ने आगे कहा कि नातिन की पढ़ाई में वो जैसे-तैसे सहयोग कर लेंगे, लेकिन इस वक्त सभी देशवासियों को एक साथ खड़े होने की जरूरत है. ताकि देश को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके और इस भयावह माहामारी से निपटा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.