ETV Bharat / state

लोहारडीह पहुंचे गृहमंत्री और डिप्टी सीएम, प्रशांत साहू के परिवार को दी दस लाख की आर्थिक मदद - Lohardih arson case

डिप्टी सीएम अरुण साव और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा कवर्धा के लोहारडीह पहुंचे. बीजेपी नेताओं के साथ दोनों ने प्रशांत साहू के परिवार से मुलाकात की. पीड़ित परिवार को सीएम विष्णु देव साय की ओर से 10 लाख का चेक सौंपा. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सीएम ने उनको मदद के लिए भेजा है. घटना में जो भी दोषी हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा. जो निर्दोष हैं उनपर कोई कार्रवाई नहीं होगी इसके सख्त निर्देश दिए गए हैं.

DEPUTY CM ARUN SAO
सीएम के निर्देश पर परिवार से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 22, 2024, 12:58 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 5:43 PM IST

कवर्धा: उपमुख्यमंत्री अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा कवर्धा के लोहारडीह पहुंचे. प्रशांत साहू से मुलाकात कर दोनों ने सरकार की ओर से दी गई आर्थिक मदद उनको सौंपी. पीड़ित परिवार को डिप्टी सीएम ने मदद के तौर पर दस लाख का चेक दिया. डिप्टी सीएम और गृहमंत्री ने पीड़ित परिवार के दुख को भी साझा किया. अरुण साव ने परिवार के सभी सदस्यों से उनकी बात सुनी. करीब एक घंटे तक डिप्टी सीएम अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा बीजेपी नेताओं के साथ परिवार के लोगों की बात सुनते रहे. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ हम मजबूती के साथ खड़े हैं.

प्रशांत साहू के घर पहुंचे डिप्टी सीएम और गृहमंत्री: अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर हम लोहारडीह गांव आए हैं. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. इसलिए हमारी पूरी टीम यहां पहुंची है. हमने सभी लोगों की बातें बड़ी गंभीरता के साथ सुनी है. सभी लोगों का कहना है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. जो निर्दोष हैं उनको परेशान नहीं किया जाए इस बात के सख्त निर्देश अफसरों को दिए गये हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि मदद और कार्रवाई के लिए सरकार के लेवल पर जो भी मदद होगी वो की जाएगी.

प्रशांत साहू के परिवार को आर्थिक मदद (ETV Bharat)

राज्य के इतिहास में अबतक इतनी बड़ी कार्रवाई कभी नहीं हुई. कलेक्टर एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया. एडिशनल एसपी, एसआई और आरक्षक सहित पूरे थाने के स्टाफ को लाइन अटैच कर दिया गया.: अरुण साव, डिप्टी सीएम

शिवप्रसाद साहू केे परिवार से की मुलाकात: डिप्टी सीएम अरुण साव और गृहमंत्री प्रशांत साहू के परिवार से मुलाकात कर मृतक शिवप्रसाद साहू के घर पहुंचे. शिव प्रसाद साहू के परिवार के लोगों ने अपनी शिकायत डिप्टी सीएम को सुनाई. परिवार ने कहा कि उनके पिता की मौत आत्म्हत्या नहीं बल्कि हत्या है, जिसकी जांच की जानी चाहिए. बच्चों ने ये भी बताया कि उनकी मां को मारा पीटा गया और जेल में डाल दिया गया. पीड़ित बच्चों ने कहा कि उनके घर में अब कोई बुजुर्ग नहीं है जो घर परिवार का ख्याल रखे. बच्चों ने गृहमंत्री से मांग की है कि उनको अपनी मां से मिलने की इजाजत दिलाई जाए. गृहमंत्री इस पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

एमसीबी में कांग्रेस का बंद बेअसर, खुली रही दुकानें, गुटबाजी के चलते सड़कों पर नहीं उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता - Congress strike ineffective in MCB
कवर्धा के लोहारडीह कांड पर सियासत फुल, भूपेश बघेल को गृहमंत्री ने दी अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत - Politics on Lohardih incident
आज छत्तीसगढ़ बंद, लोहारडीह हत्याकांड और आगजनी के विरोध में कांग्रेस ने खोला मोर्चा - Congress Bandh

कवर्धा: उपमुख्यमंत्री अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा कवर्धा के लोहारडीह पहुंचे. प्रशांत साहू से मुलाकात कर दोनों ने सरकार की ओर से दी गई आर्थिक मदद उनको सौंपी. पीड़ित परिवार को डिप्टी सीएम ने मदद के तौर पर दस लाख का चेक दिया. डिप्टी सीएम और गृहमंत्री ने पीड़ित परिवार के दुख को भी साझा किया. अरुण साव ने परिवार के सभी सदस्यों से उनकी बात सुनी. करीब एक घंटे तक डिप्टी सीएम अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा बीजेपी नेताओं के साथ परिवार के लोगों की बात सुनते रहे. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ हम मजबूती के साथ खड़े हैं.

प्रशांत साहू के घर पहुंचे डिप्टी सीएम और गृहमंत्री: अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर हम लोहारडीह गांव आए हैं. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. इसलिए हमारी पूरी टीम यहां पहुंची है. हमने सभी लोगों की बातें बड़ी गंभीरता के साथ सुनी है. सभी लोगों का कहना है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. जो निर्दोष हैं उनको परेशान नहीं किया जाए इस बात के सख्त निर्देश अफसरों को दिए गये हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि मदद और कार्रवाई के लिए सरकार के लेवल पर जो भी मदद होगी वो की जाएगी.

प्रशांत साहू के परिवार को आर्थिक मदद (ETV Bharat)

राज्य के इतिहास में अबतक इतनी बड़ी कार्रवाई कभी नहीं हुई. कलेक्टर एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया. एडिशनल एसपी, एसआई और आरक्षक सहित पूरे थाने के स्टाफ को लाइन अटैच कर दिया गया.: अरुण साव, डिप्टी सीएम

शिवप्रसाद साहू केे परिवार से की मुलाकात: डिप्टी सीएम अरुण साव और गृहमंत्री प्रशांत साहू के परिवार से मुलाकात कर मृतक शिवप्रसाद साहू के घर पहुंचे. शिव प्रसाद साहू के परिवार के लोगों ने अपनी शिकायत डिप्टी सीएम को सुनाई. परिवार ने कहा कि उनके पिता की मौत आत्म्हत्या नहीं बल्कि हत्या है, जिसकी जांच की जानी चाहिए. बच्चों ने ये भी बताया कि उनकी मां को मारा पीटा गया और जेल में डाल दिया गया. पीड़ित बच्चों ने कहा कि उनके घर में अब कोई बुजुर्ग नहीं है जो घर परिवार का ख्याल रखे. बच्चों ने गृहमंत्री से मांग की है कि उनको अपनी मां से मिलने की इजाजत दिलाई जाए. गृहमंत्री इस पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

एमसीबी में कांग्रेस का बंद बेअसर, खुली रही दुकानें, गुटबाजी के चलते सड़कों पर नहीं उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता - Congress strike ineffective in MCB
कवर्धा के लोहारडीह कांड पर सियासत फुल, भूपेश बघेल को गृहमंत्री ने दी अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत - Politics on Lohardih incident
आज छत्तीसगढ़ बंद, लोहारडीह हत्याकांड और आगजनी के विरोध में कांग्रेस ने खोला मोर्चा - Congress Bandh
Last Updated : Sep 22, 2024, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.