ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: आदिवासी इलाकों में ग्रामीणों को लूट रहे दुकानदार, होगी जांच - कोलियारी गांव में ETV भारत

कांकेर के अंदरूनी क्षेत्र कोलियारी गांव में राशन दुकान संचालक ग्रामीणों से निशुल्क वितरित किए जाने वाले चावल के रुपए वसूल रहे है. यहीं नहीं भोले-भाले इन ग्रामीणों से अन्य सामग्रियों के भी अधिक दाम लिए जा रहे हैं. इसकी सूचना जब ETV भारत ने जिला कलेक्टर को दी तो उन्होंने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी तहसीलदार को सौंपते हुए दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ration-shop-operators-are-taking-money-from-villagers-at-kanker
परेशान ग्रामीण
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 4:03 PM IST

कांकेर: लॉक डाउन में ग्रामीण अंचल के लोगों को राशन की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसलिए सरकार ने राशन वितरण का आदेश जारी किया था. जिले के नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकों में राशन दुकान संचालक शासन के इस आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. आमाबेड़ा क्षेत्र के कोलियारी गांव में राशन दुकान संचालक ने ग्रामीणों से चावल के पैसे वसूले और इसके साथ ही अन्य सामग्री गुड़, शक्कर और मिट्टी तेल की तय कीमत से अधिक राशि लेकर अवैध वसूली कर रहे हैं.

निशुल्क चावल के ले रहे पैसे


जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर कोलियारी गांव में जब ETV भारत की टीम पहुंची और राशन वितरण का जायजा लिया तब जो बात निकलकर सामने आई, वो बेहद हैरान करने वाली थी. इस महामारी के समय शासन ने गरीब ग्रामीणों के लिए निःशुक्ल राशन की व्यवस्था की है, लेकिन यहां के दुकान संचालक ग्रामीणों से चावल के ज्यादा पैसे लेकर गरीबों से कमाई करने में लगे हुए हैं.

Ration shop operators are taking money from villagers at kanker
ग्रामीण
  • शक्कर के 40 रुपये वसूले गए.
  • 36 रुपये लीटर मिट्टी तेल के 40 रुपये लिए गए.

ETV भारत ने जब इस मामले की जानकारी कलेक्टर केएल चौहान को दी तो उन्होंने तत्काल मामले की जांच करने के आदेश देने की बात कही है. जानकारी है कि दुकानदारों से ग्रामीणों से एक साथ ज्यादा राशि वसूली और बिना दाम बताए सामान दिया.

Ration shop operators are taking money from villagers at kanker
बंद राशन दुकान

काफी दिनों से चल रहा वसूली का काम
राशन सामग्री के तय मूल्य से अधिक राशि लेने का सिलसिला यहां काफी समय से चल रहा है, ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान संचालक हमेशा से ही तय मूल्य से अधिक राशि लेता है और जब ग्रामीण इसका विरोध करते है तो वो आवेश में आ जाता है और ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करता है.अंदरूनी क्षेत्रो में अधिकारियों के नहीं पहुंच पाने की वजह से ग्रामीणों को लूटा जा रहा है.

Ration shop operators are taking money from villagers at kanker
राशन दुकान

तहसीलदार को सौपी जांच की जिम्मेदारी
कलेक्टर केएल चौहान ने जानकारी मिलते ही तहसीलदार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है, कलेक्टर ने कहा कि यह गंभीर विषय है तहसीलदार को जांच के लिए गांव में भेजा जाएगा. यदि राशन दुकान संचालक दोषी साबित होता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कांकेर: लॉक डाउन में ग्रामीण अंचल के लोगों को राशन की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसलिए सरकार ने राशन वितरण का आदेश जारी किया था. जिले के नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकों में राशन दुकान संचालक शासन के इस आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. आमाबेड़ा क्षेत्र के कोलियारी गांव में राशन दुकान संचालक ने ग्रामीणों से चावल के पैसे वसूले और इसके साथ ही अन्य सामग्री गुड़, शक्कर और मिट्टी तेल की तय कीमत से अधिक राशि लेकर अवैध वसूली कर रहे हैं.

निशुल्क चावल के ले रहे पैसे


जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर कोलियारी गांव में जब ETV भारत की टीम पहुंची और राशन वितरण का जायजा लिया तब जो बात निकलकर सामने आई, वो बेहद हैरान करने वाली थी. इस महामारी के समय शासन ने गरीब ग्रामीणों के लिए निःशुक्ल राशन की व्यवस्था की है, लेकिन यहां के दुकान संचालक ग्रामीणों से चावल के ज्यादा पैसे लेकर गरीबों से कमाई करने में लगे हुए हैं.

Ration shop operators are taking money from villagers at kanker
ग्रामीण
  • शक्कर के 40 रुपये वसूले गए.
  • 36 रुपये लीटर मिट्टी तेल के 40 रुपये लिए गए.

ETV भारत ने जब इस मामले की जानकारी कलेक्टर केएल चौहान को दी तो उन्होंने तत्काल मामले की जांच करने के आदेश देने की बात कही है. जानकारी है कि दुकानदारों से ग्रामीणों से एक साथ ज्यादा राशि वसूली और बिना दाम बताए सामान दिया.

Ration shop operators are taking money from villagers at kanker
बंद राशन दुकान

काफी दिनों से चल रहा वसूली का काम
राशन सामग्री के तय मूल्य से अधिक राशि लेने का सिलसिला यहां काफी समय से चल रहा है, ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान संचालक हमेशा से ही तय मूल्य से अधिक राशि लेता है और जब ग्रामीण इसका विरोध करते है तो वो आवेश में आ जाता है और ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करता है.अंदरूनी क्षेत्रो में अधिकारियों के नहीं पहुंच पाने की वजह से ग्रामीणों को लूटा जा रहा है.

Ration shop operators are taking money from villagers at kanker
राशन दुकान

तहसीलदार को सौपी जांच की जिम्मेदारी
कलेक्टर केएल चौहान ने जानकारी मिलते ही तहसीलदार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है, कलेक्टर ने कहा कि यह गंभीर विषय है तहसीलदार को जांच के लिए गांव में भेजा जाएगा. यदि राशन दुकान संचालक दोषी साबित होता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.