कांकेर: पखांजूर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. 17 नवंबर को पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. रिपोर्ट के आधार पर थाना पखांजूर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया और आरोपी की पतासाजी शुरू की गई.
कांकेर पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे के निर्देशन में पुलिस की टीम बनाई गई. पुलिस की टीम ने 28 वर्षीय आरोपी निर्मल बागची को पकड़ लिया. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के थाना सोहागपुर क्षेत्र से आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया गया है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि आरोपी पीड़िता के गांव में कुछ दिन पहले मजदूरी करने आया था.
पढ़ें-शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार
आरोपी होशंगाबाद से गिरफ्तार
आरोपी ने 14 वर्षीय नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा ले गया. युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की है. युवक नाबालिग को होशंगाबाद ले जा रहा था, जहां पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.