ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत कुलगांव में लगाये गए फलदार पौधे - कांकेर न्यूज

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत कांकेर के कुलगांव में फलदार पौधों का रोपण किया गया. सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों से भी बात की.

Chief Minister Plantation Promotion Scheme
फलदार पौधों का रोपण
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 10:58 PM IST

कांकेर: मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत रविवार को कांकेर वन परिक्षेत्र के ग्राम कुलगांव में 1 एकड़ से ज्यादा की राजस्व भूमि में सीएम भूपेश बघेल ने फलदार पौधों का रोपण का वर्चुअल शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना

250 फलदार पौधे जैसे आम, जामुन, अमरूद, इमली, कुसुम, महुआ आदि का पौधों का रोपण किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर उपस्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी, सांसद मोहन मण्डावी, संसदीय सचिव और कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. उन्हें मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा. ताकि लोग इससे लाभान्वित हों और पर्यावरण संरक्षण के साथ ही आर्थिक आमदनी भी प्राप्त कर सकें.

10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि

विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री बघेल को बधाई देते हुए कहा कि इससे वृक्षारोपण को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही किसानों के आय में भी वृद्धि होगी. सरकार ने धान के बदले वृक्षारोपण करने पर 10 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है. इससे लोग प्रोत्साहित होंगे.

ग्रामीणों की आय भी बढ़ेगी: सांसद मोहन मंडावी

सांसद मोहन मण्डावी ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे न केवल ग्रामीणों को फायदा होगा, बल्कि वन्य पशु-पक्षी को भी भोजन की सुविधा प्राप्त होगी, वे जंगलों को छोड़कर गांवों में नहीं आयेंगे. गांव-गांव में फल-फूल मिलेगा और ग्रामीणों की आय भी बढ़ेगी.

सीएम ने हर्रा और चिरौंजी का पौधा लगाकर प्रदेश में किया वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ

सीएम ने किसानों से की बात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चारामा विकासखंड के ग्राम गितपहर के किसान जीवनलाल जैन, ग्राम चिनौरी के किसान लेखप्रकाश नाग और ग्राम पलेवा के किसान धनश्याम जुर्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और उनसे वृक्षारोपण के संबंध में जानकारी ली. जीवनलाल जैन ने बताया कि उनके द्वारा 5 एकड़ भूमि में इमारती लकड़ी के अलावा आम, जामुन, कटहल और मुनगा का पौधा लगाया जाएगा. लेखप्रकाश नाग ने कहा कि उनके पास 5 एकड़ कृषि भूमि है, जिसमें से 2 एकड़ कृषि भूमि में फलदार और इमारती पौधे का रोपण किया जाएगा.

राजस्व भूमि में फलदार पौधों का रोपण

धनश्याम जुरी ने बताया कि उनके पास कुल 8 एकड़ कृषि भूमि है, जिसमें से 2 एकड़ भूमि में इलाहाबादी अमरूद लगाने की योजना बनाई गई है. इंदिरा वन मितान स्व-सहायता समूह ग्राम कुलगावं के अध्यक्ष सुमति नेताम ने बताया कि उनके गांव में 1 एकड़ से अधिक राजस्व भूमि में फलदार पौधों का रोपण किया गया है. समूह की महिलाओं द्वारा लाख पालन का काम भी किया जा रहा है. जिससे उन्हें 35 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त हुई है.

कांकेर: मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत रविवार को कांकेर वन परिक्षेत्र के ग्राम कुलगांव में 1 एकड़ से ज्यादा की राजस्व भूमि में सीएम भूपेश बघेल ने फलदार पौधों का रोपण का वर्चुअल शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना

250 फलदार पौधे जैसे आम, जामुन, अमरूद, इमली, कुसुम, महुआ आदि का पौधों का रोपण किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर उपस्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी, सांसद मोहन मण्डावी, संसदीय सचिव और कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. उन्हें मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा. ताकि लोग इससे लाभान्वित हों और पर्यावरण संरक्षण के साथ ही आर्थिक आमदनी भी प्राप्त कर सकें.

10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि

विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री बघेल को बधाई देते हुए कहा कि इससे वृक्षारोपण को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही किसानों के आय में भी वृद्धि होगी. सरकार ने धान के बदले वृक्षारोपण करने पर 10 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है. इससे लोग प्रोत्साहित होंगे.

ग्रामीणों की आय भी बढ़ेगी: सांसद मोहन मंडावी

सांसद मोहन मण्डावी ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे न केवल ग्रामीणों को फायदा होगा, बल्कि वन्य पशु-पक्षी को भी भोजन की सुविधा प्राप्त होगी, वे जंगलों को छोड़कर गांवों में नहीं आयेंगे. गांव-गांव में फल-फूल मिलेगा और ग्रामीणों की आय भी बढ़ेगी.

सीएम ने हर्रा और चिरौंजी का पौधा लगाकर प्रदेश में किया वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ

सीएम ने किसानों से की बात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चारामा विकासखंड के ग्राम गितपहर के किसान जीवनलाल जैन, ग्राम चिनौरी के किसान लेखप्रकाश नाग और ग्राम पलेवा के किसान धनश्याम जुर्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और उनसे वृक्षारोपण के संबंध में जानकारी ली. जीवनलाल जैन ने बताया कि उनके द्वारा 5 एकड़ भूमि में इमारती लकड़ी के अलावा आम, जामुन, कटहल और मुनगा का पौधा लगाया जाएगा. लेखप्रकाश नाग ने कहा कि उनके पास 5 एकड़ कृषि भूमि है, जिसमें से 2 एकड़ कृषि भूमि में फलदार और इमारती पौधे का रोपण किया जाएगा.

राजस्व भूमि में फलदार पौधों का रोपण

धनश्याम जुरी ने बताया कि उनके पास कुल 8 एकड़ कृषि भूमि है, जिसमें से 2 एकड़ भूमि में इलाहाबादी अमरूद लगाने की योजना बनाई गई है. इंदिरा वन मितान स्व-सहायता समूह ग्राम कुलगावं के अध्यक्ष सुमति नेताम ने बताया कि उनके गांव में 1 एकड़ से अधिक राजस्व भूमि में फलदार पौधों का रोपण किया गया है. समूह की महिलाओं द्वारा लाख पालन का काम भी किया जा रहा है. जिससे उन्हें 35 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त हुई है.

Last Updated : Jun 6, 2021, 10:58 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.