कांकेर : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जिले की जनता ने अब तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष, कलेक्टर फंड और एसडीएम दफ्तर में कुल 16 लाख 87 हजार रुपये दान दिए हैं. कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में कई मजदूर वर्ग के लोग दूसरे जगहों पर फंसे हुए हैं, जिनकी मदद के लिए लोग खुलकर दान कर रहे हैं.
- जिले की जनता ने अब तक मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख 30 हजार 292 रुपये दान किए हैं.
- प्रधानमंत्री राहत कोष में 4 लाख 92 हजार 997 रुपये दान किए हैं.
- मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री फंड के अलावा कलेक्टर फंड में 22 हजार रुपये दान किए गए हैं.
- एसडीएम दफ्तर में भी 38 हजार 511 रुपये जमा कराए गए हैं.
- इसके आलावा सभी जगहों से लोग इस मुश्किल घड़ी में एकजुट होकर रुपये इकठा कर जिला प्रशासन की मदद से सीएम और पीएम फंड में जमा करवा रहे हैं.
बच्चे, बूढ़े सभी ने की मदद
इस संकट के दौर में बच्चे, बूढ़े सभी ने अपने स्तर पर मदद की है. बच्चों ने अपने गुल्लक में जमा किए पैसे दान किए हैं. वहीं एक सेवानिवृत्ति शिक्षक ने 1 लाख रुपये दान किया है.
खाद्य समाग्री भी कर रहे दान
राहत कोष में पैसे जमा करवाने के साथ-साथ लोग जिला प्रशासन को खाद्य सामग्री भी दान कर रहे हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों को राशन पहुंचाया जा सके. जिले में राहत केंद्रों में दूसरे जिलों और प्रदेशों के मजदूर रह रहे हैं, जिन्हें रोजाना भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके साथ ही जिले के भी कई मजदूर वर्ग के लोगों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि प्रशासन की मदद की जा सके.