कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी पखांजूर दौरे पर रहे. पखांजूर में आए दिन कांग्रेस में गुटबाजी की खबरे सामने आ रही थी, वो इस कार्यक्रम के दौरान खुलकर भी सामने आई. कई वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंच में बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिली. सोमवार को राजेश तिवारी पखांजूर दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने बड़गांव में विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने पखांजूर में विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में तमाम वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखी.
अंतागढ़ क्षेत्र के विधायक अनूप नाग ने परलकोट क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही. उन्होंने बताया कि परलकोट क्षेत्र में बरसात के समय कई इलाके टापू में तब्दील हो जाते है. इस समस्या को देखते हुए बहुत जल्द कुरेनर नदी, अखमेटा नदी समेत कई जगहों पर पुल का निर्माण किया जाएगा.
पढ़ें-कांकेर में चंदा हाथी के दल ने मचाया उत्पात, किसान का तोड़ा घर
संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने भी परलकोट के विकास के लिए कई अहम बातें कही. उन्होंने बताया कि परलकोट में मक्का प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की कोशिश की जा रही है. जिससे क्षेत्र के किसानों को मक्के की वाजिब दर मिल सकेगी. उन्होंने परलकोट क्षेत्र में बंग बन्धुओं के लिए बांग्ला भाषा में पाठ्यक्रम में शुरू करने की बात कही. राजेश तिवारी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है. साथ ही ग्राम पंचायतों में जल्द समितियों का गठन किया जाएगा.