ETV Bharat / state

ASP राजेंद्र ने कहा - पुलिस मित्र नहीं था मृतक रंजीत, नक्सलियों के लिए करता था कार्य - उलिया

नक्सलियों ने ग्रामीण की गला रेतकर हत्या कर दी थ, जिसे लेकर एडिशनल एसपी ने बड़ा खुलासा किया है.

Pakanjur ASP
एएसपी
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 10:39 PM IST

कांकेर : नक्सलियों द्वारा मारे गए ग्रामीण को लेकर पखांजूर एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में बड़ा खुलासा किया है. एएसपी ने मृतक रंजीत तिम्मा को पुलिस का मित्र होने की बात से इंकार किया है. वहीं उसके नक्सली गतिविधियों में शामिल होने की बात कही है.

ASP राजेंद्र ने कहा - पुलिस मित्र नहीं था मृतक रंजीत,

एएसपी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि मृतक का पुलिस के साथ किसी प्रकार का संबंध नहीं है. तिम्मा के नाम वर्ष 2018 में बांदे थाने में नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का मामला दर्ज है. पुलिस मृतक की पतासाजी पहले भी कर रही थी. वह नक्सलियों के लिए काम करता था.

बता दें कि पखांजूर क्षेत्र के अंदरूनी गांव उलिया में नक्सलियों ने रंजीत की गला रेतकर हत्या कर दी थी. वहीं मृतक के पास से नक्सलियों की पर्ची भी मिली थी, जिसमें हत्या की वजह पुलिस का मित्र होना बताया गया था.

पढ़ें : पति की जान बचाने पैर पकड़कर रोती रही पत्नी, नहीं पसीजा नक्सलियों का दिल, कर दी हत्या

उठ रहे सवाल

बड़ा सवाल यह है कि नक्सली तिम्मा को लेकर आरोप लगा रहे हैं कि वह पुलिस और BSF के लिए कार्य करता था. BSF कैंप में जाता रहता था. मृतक के शव से नक्सलियों की पर्ची भी मिली है, जिसमें उन्होंने ये आरोप लगाए हैं. दूसरी ओर पुलिस भी तिम्मा को लेकर पुलिस मित्र होने की बात से इंकार कर रही है. उसके नक्सली गतिविधियों में शामिल होने की बात कही है. अब आने वाला वक्त या जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामले में सच्चाई क्या है.

कांकेर : नक्सलियों द्वारा मारे गए ग्रामीण को लेकर पखांजूर एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में बड़ा खुलासा किया है. एएसपी ने मृतक रंजीत तिम्मा को पुलिस का मित्र होने की बात से इंकार किया है. वहीं उसके नक्सली गतिविधियों में शामिल होने की बात कही है.

ASP राजेंद्र ने कहा - पुलिस मित्र नहीं था मृतक रंजीत,

एएसपी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि मृतक का पुलिस के साथ किसी प्रकार का संबंध नहीं है. तिम्मा के नाम वर्ष 2018 में बांदे थाने में नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का मामला दर्ज है. पुलिस मृतक की पतासाजी पहले भी कर रही थी. वह नक्सलियों के लिए काम करता था.

बता दें कि पखांजूर क्षेत्र के अंदरूनी गांव उलिया में नक्सलियों ने रंजीत की गला रेतकर हत्या कर दी थी. वहीं मृतक के पास से नक्सलियों की पर्ची भी मिली थी, जिसमें हत्या की वजह पुलिस का मित्र होना बताया गया था.

पढ़ें : पति की जान बचाने पैर पकड़कर रोती रही पत्नी, नहीं पसीजा नक्सलियों का दिल, कर दी हत्या

उठ रहे सवाल

बड़ा सवाल यह है कि नक्सली तिम्मा को लेकर आरोप लगा रहे हैं कि वह पुलिस और BSF के लिए कार्य करता था. BSF कैंप में जाता रहता था. मृतक के शव से नक्सलियों की पर्ची भी मिली है, जिसमें उन्होंने ये आरोप लगाए हैं. दूसरी ओर पुलिस भी तिम्मा को लेकर पुलिस मित्र होने की बात से इंकार कर रही है. उसके नक्सली गतिविधियों में शामिल होने की बात कही है. अब आने वाला वक्त या जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामले में सच्चाई क्या है.

Intro:ऐंकर - पखांजुर क्षेत्र के अंदरूनी गांव उलिया में नक्सलियों ने ग्रामीण को पिछले रात हत्या कर दिया।नक्सलियों ने ग्रामीण रंजीत तिम्मा पर पुलिस मित्र एवं बीएसएफ कैम्प में हमेशा जाने आने का आरोप लगाते हुए हत्या कर दी एवं किसी भी व्यक्ति के द्वारा ऐसा काम करने पर जान से मारने देने की बात कही।Body:बतादे मामले में पखांजुर एडिशनल एसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने प्रेस वार्ता कर मृतक रंजीत तिम्मा का पुलिस मित्र होने से इंकार किया।एवं एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने रंजीत तिम्मा का नक्सलि गतिविधियों में शामिल होने की बात कही उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में मृतक रंजीत तिम्मा के नाम से बांदे थाना में मामला पंजीबद्ध हैं पुलिस द्वारा आरोपी का पता सजी किया जा रहा था।

मामले में देखा जा रहा है कि नक्सलियों ने ग्रामीण रंजीत तिम्मा पर पुलिस मित्र होने के आरोप लगा कर हत्या कर दिया वही पुलिस प्रशासन के एडिशनल एसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने मृतक पर लगे माओवादी के आरोप को खंडन करते हुए कहा कि मृतक रंजीत नक्सली गतिविधियों में शामिल था आरोपी के नाम से बांदे थाने में मामला दर्ज हैं पुलिस आरोपी का पता सजी कट रहे थे।Conclusion:अव देखने वाली बात तो ये होगी कि नक्सली एव पुलिस ने आरोप तो मृतक रंजीत तिम्मा पर लगाया है जाच के बाद स्पस्ट हो पायेगा की सत्यता क्या है


बाइट - राजेन्द्र कुमार जायसवाल (asp pakhanjur)

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010,6266609661
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.