कांकेर : जिले में पहली बार ITI की ऑनलाइन परीक्षा हो रही है. महिला ITI प्रशिक्षण केंद्र कांकेर को जिले का परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें 500 से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है. एक दिन में दो शिफ्ट में 90 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्र में कंप्यूटर और सीसीटीवी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
रायपुरः ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर NSUI ने रविशंकर शुक्ल विवि में किया प्रदर्शन
परीक्षा केंद्र को दिए गए निर्देश
एक शिफ्ट में 45 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. दिन में पहला शिफ्ट 10 से 12 बजे तक और दूसरा शिफ्ट 2 से 4 बजे तक चल रहा है. प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा केंद्र बनाने के लिए बहुत से निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत सीसीटीवी, कंप्यूटर I-3, 4GB, I-5, 8GB सिस्टम होना जरूरी है. दो इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. बिजली के लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है. इससे पहले ओएमआर सीट के माध्यम से परीक्षा ली जा रही थी, लेकिन ऑनलाइन परीक्षा शुरू करने से परीक्षार्थी को आसानी हो रही है.
समय की हो रही बचत
ओएमआर शीट में गलती होने पर दोबारा ठीक नहीं किया जा सकता. कंप्यूटर में उसमें कई बार सुधार किया जा सकता है. परीक्षा केंद्र से बाहर भानुप्रतापपुर के छात्र फूलचंद ने बताया ओएमआर शीट से ज्यादा बेहतर ऑनलाइन परीक्षा है. इसमें परीक्षार्थी को सवाल का जवाब देने में आसानी होती है और उसे सुधार कर ही सबमिट किया जाता है. 2 घंटे में 120 अंक का 60 प्रश्न दिया जाता है, जिसे आसानी से हल किया जा सकता है. नेटवर्क की पूरी व्यवस्था होने से कोई परेशानी नहीं हुई है.