ETV Bharat / state

कांकेर में पहली बार हो रही ITI की ऑनलाइन परीक्षा - Examination at Women ITI Training Center

कांकेर जिले में पहली बार ITI की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है. महिला ITI प्रशिक्षण केंद्र में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई है.

Online examination of ITI for the first time in Kanker
ITI की ऑनलाइन परीक्षा
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 10:20 PM IST

कांकेर : जिले में पहली बार ITI की ऑनलाइन परीक्षा हो रही है. महिला ITI प्रशिक्षण केंद्र कांकेर को जिले का परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें 500 से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है. एक दिन में दो शिफ्ट में 90 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्र में कंप्यूटर और सीसीटीवी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

ITI की ऑनलाइन परीक्षा
महिला ITI प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य सुरेश कुमार ध्रुव ने बताया कि 10 मार्च से शुरू हुए ऑनलाइन परीक्षा के लिए बस्तर संभाग में सिर्फ 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एक बस्तर और दूसरा कांकेर को बनाया गया है. परीक्षा केंद्र में 550 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है. 5 शासकीय, एक निजी आईटीआई के परीक्षार्थी यहां पर शामिल हो रहे हैं.अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा के तहत कोपा, स्टोनो, डिजिटल मैकेनिक, ड्रेस मेकिंग, सिलाई समेत इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर हॉस्पिटल और हाउसकीपिंग कोर्स के करीब 550 परीक्षार्थी दो शिफ्ट में परीक्षा दे रहे हैं.

रायपुरः ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर NSUI ने रविशंकर शुक्ल विवि में किया प्रदर्शन

परीक्षा केंद्र को दिए गए निर्देश

एक शिफ्ट में 45 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. दिन में पहला शिफ्ट 10 से 12 बजे तक और दूसरा शिफ्ट 2 से 4 बजे तक चल रहा है. प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा केंद्र बनाने के लिए बहुत से निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत सीसीटीवी, कंप्यूटर I-3, 4GB, I-5, 8GB सिस्टम होना जरूरी है. दो इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. बिजली के लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है. इससे पहले ओएमआर सीट के माध्यम से परीक्षा ली जा रही थी, लेकिन ऑनलाइन परीक्षा शुरू करने से परीक्षार्थी को आसानी हो रही है.

समय की हो रही बचत

ओएमआर शीट में गलती होने पर दोबारा ठीक नहीं किया जा सकता. कंप्यूटर में उसमें कई बार सुधार किया जा सकता है. परीक्षा केंद्र से बाहर भानुप्रतापपुर के छात्र फूलचंद ने बताया ओएमआर शीट से ज्यादा बेहतर ऑनलाइन परीक्षा है. इसमें परीक्षार्थी को सवाल का जवाब देने में आसानी होती है और उसे सुधार कर ही सबमिट किया जाता है. 2 घंटे में 120 अंक का 60 प्रश्न दिया जाता है, जिसे आसानी से हल किया जा सकता है. नेटवर्क की पूरी व्यवस्था होने से कोई परेशानी नहीं हुई है.

कांकेर : जिले में पहली बार ITI की ऑनलाइन परीक्षा हो रही है. महिला ITI प्रशिक्षण केंद्र कांकेर को जिले का परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें 500 से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है. एक दिन में दो शिफ्ट में 90 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्र में कंप्यूटर और सीसीटीवी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

ITI की ऑनलाइन परीक्षा
महिला ITI प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य सुरेश कुमार ध्रुव ने बताया कि 10 मार्च से शुरू हुए ऑनलाइन परीक्षा के लिए बस्तर संभाग में सिर्फ 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एक बस्तर और दूसरा कांकेर को बनाया गया है. परीक्षा केंद्र में 550 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है. 5 शासकीय, एक निजी आईटीआई के परीक्षार्थी यहां पर शामिल हो रहे हैं.अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा के तहत कोपा, स्टोनो, डिजिटल मैकेनिक, ड्रेस मेकिंग, सिलाई समेत इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर हॉस्पिटल और हाउसकीपिंग कोर्स के करीब 550 परीक्षार्थी दो शिफ्ट में परीक्षा दे रहे हैं.

रायपुरः ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर NSUI ने रविशंकर शुक्ल विवि में किया प्रदर्शन

परीक्षा केंद्र को दिए गए निर्देश

एक शिफ्ट में 45 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. दिन में पहला शिफ्ट 10 से 12 बजे तक और दूसरा शिफ्ट 2 से 4 बजे तक चल रहा है. प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा केंद्र बनाने के लिए बहुत से निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत सीसीटीवी, कंप्यूटर I-3, 4GB, I-5, 8GB सिस्टम होना जरूरी है. दो इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. बिजली के लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है. इससे पहले ओएमआर सीट के माध्यम से परीक्षा ली जा रही थी, लेकिन ऑनलाइन परीक्षा शुरू करने से परीक्षार्थी को आसानी हो रही है.

समय की हो रही बचत

ओएमआर शीट में गलती होने पर दोबारा ठीक नहीं किया जा सकता. कंप्यूटर में उसमें कई बार सुधार किया जा सकता है. परीक्षा केंद्र से बाहर भानुप्रतापपुर के छात्र फूलचंद ने बताया ओएमआर शीट से ज्यादा बेहतर ऑनलाइन परीक्षा है. इसमें परीक्षार्थी को सवाल का जवाब देने में आसानी होती है और उसे सुधार कर ही सबमिट किया जाता है. 2 घंटे में 120 अंक का 60 प्रश्न दिया जाता है, जिसे आसानी से हल किया जा सकता है. नेटवर्क की पूरी व्यवस्था होने से कोई परेशानी नहीं हुई है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.