कांकेर: जिले में गुरुवार को फिर से कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. कांकेर के दुर्गुकोंदल ब्लॉक से दो स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में कुल 4 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं.
इसके पहले CHMO दफ्तर का कर्मचारी और एक आयुर्वेद डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, जिनका इलाज रायपुर के कोविड अस्पताल में किया जा रहा है. दुर्गुकोंदल ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कर्मचारी की ड्यूटी दूसरे राज्यों से आए मजदूरों की जांच के लिए सैंपल लेने लगी हुई थी, जिसके बाद एहतियात के तौर पर उनका भी सैंपल लिया गया था.
कांकेर में एक्टिव केस की संख्या 15
जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दुर्गुकोंदल ब्लॉक से ही हैं. यहां अब तक कोरोना के 8 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं जिले में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 15 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है और मौके के लिए टीम रवाना कर दी गई है.
पढ़ें: COVID-19 : 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक्टिव केसों की संख्या 298 पहुंची
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक प्रदेश में कुल 381 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 83 लोगों को ठीक किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें कांकेर से 1, मुंगेली से 9 और बिलासपुर से 2 केस मिला है. राज्य में अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 298 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में चल रहा हैं.