कांकेर: पिछड़ा वर्ग के हजारों लोग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले के भानुप्रतापपुर में आमसभा कर रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता के बाद पहली बार जिले में OBC एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर मुखर हो रहे है. 5 हजार से ज्यादा की संख्या में ओबीसी एकजुट हुए हैं.
ये हैं मांगे
OBC की प्रमुख मांगों में छतीसगढ़ राज्य में पिछड़ा वर्ग के 52 फीसद, आबादी के आधार पर 27फीसद आरक्षण दिए जाने, छतीसगढ़ राज्य में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग स्वतंत्र मंत्रालय की स्थापना किए जाने, पिछड़ा वर्ग को परंपरागत वनवासी होने के नाते पांचवी अनुसूची में शामिल किए जाने, राज्य के त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में भारत सरकार के जनसंख्या गणना के आधार पर जिन ग्राम पंचायतों में पिछड़ा वर्ग के बहुलता है, ऐसे ग्राम पंचायत में पिछड़ा वर्ग के सरपंच का पद आरक्षित किए जाना. ये सारी मांगों को लेकर भानुप्रतापपुर में विशाल रैली निकाली गई है.
मिशन 2023 की जंग: आदिवासी वोटों को लुभाने में बीजेपी और कांग्रेस ने झोंकी ताकत
शिक्षा संबंधित भी है मांग
छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) एवं भारत सरकार (Government of India) द्वारा प्राथमिक शिक्षा से लेकर कॉलेज की पढ़ाई के लिए संचालित सभी आश्रम-छात्रावास में पिछड़ा वर्ग, छात्र-छात्राओं के लिए 27 फीसद आरक्षण किए जाने सहित कई मांगे शामिल है.
ओबीसी नेता अरविंद जैन ने कहा कि इस अधिकार रैली में कोई नेता नहीं है. इस बार संगठन ग्राम पंचायत स्तर से बनाया गया है, हम सबकी जिम्मेदारी है कि ऐसी एकता बनी रहे. हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे. वहीं OBC की प्रमुख मांगों को लेकर विशाल रैली समाप्त हो गई है.