कांकेर: कांकेर जिले में आज संक्षिप्त पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांकेर जिला प्रशासन ने भी पूरी कमर कस ली है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में आदर्श आचार संहिता लगने की संभावना है.
कांकेर जिले में बढ़ी मतदाताओं की संख्या: कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने आज प्रेसवार्ता ली. उन्होंने बताया कि कांकेर जिले की तीनों विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 5 लाख 42 हजार 100 थी. अब वोटर्स की संख्या बढ़कर 5 लाख 61 हजार 36 हो गई है. कुल 18 हजार 936 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. कांकेर जिले में तीनों विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा 2 लाख 86 हजार 802 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 74 हजार 222 हो गई है. कांकेर में विधानसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने विधानसभावार रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कांकेर विधानसभा में एसडीएम मनीष साहू रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे. अन्तागढ़ विधानसभा में एसडीएम एस एस पैकरा रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे. भानुप्रतापपुर में एसडीएम प्रतीक जैन IAS रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे.
अंतागगढ़ विधानसभा: इस विधानसभा में 175965 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 88512, महिला मतदाता 87445 हैं. तृतीय लिंग के 8 मतदाता हैं. अंतागढ़ विधानसभा में संक्षिप्त पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली कार्यक्रम के बाद 10817 मतदाता बढ़े हैं.
भानुप्रतापपुर विधानसभा: इस विधानसभा में 202826 कुल मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 98549, महिला मतदाता 104275 हैं. तृतीय लिंग के मतदाता 2 हैं. यहां 4049 मतदाता बढ़े हैं.
कांकेर विधानसभा: इस विधानसभा में कुल 182245 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 87161 हैं. महिला मतदाता 95082 हैं. तृतीय लिंग के 2 मतदाता हैं. यहां संक्षिप्त पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली कार्यक्रम के बाद 4070 मतदाता बढ़े हैं.