कांकेर: कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए कांकेर कलेक्टर ने धारा 144 लागू की है. इसके बावजूद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के कांकेर आगमन पर भीड़ इकट्ठा कर फटाखे फोड़े. इस दौरान कार्यकर्ता कोविड नियमों का उल्लंघन करते भी दिखे. जहां प्रशासन मास्क पहने को लेकर सख्ती बरत रहा है. वहीं, एनएसयूआई के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बिना मास्क के नजर आए.
यह भी पढ़ें: एसईसीएल का दावा : नॉन पावर सेक्टर को भी मिलेगा कोयला, पावर सेक्टर को प्राथमिकता
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे का जिला मुख्यालय में प्रथम आगमन हुआ. उनके सत्कार में लगे एनएसयूआई के जिले के पदाधिकारियों ने धारा 144 की धज्जियां उड़ाईं. सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा कर कांकेर पीजी कालेज के पास प्रदेश अध्यक्ष का बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया गया. पीजी कालेज के पास NSUI नेताओं ने एक साथ खड़े होकर रूल ऑफ सिक्स (एक स्थान पर 6 से ज्यादा व्यक्ति एक साथ खड़े नहीं हो सकते) नियम का उल्लघंन किया है.
वहीं मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई किया जा रहा है. इसके बावजूद NSUI के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को न तो कानून का भय है और न ही कोरोना महामारी को लेकर कहीं डर ही दिख रहा था.
कांकेर में धारा 144 लागू
शासन-प्रशासन ने कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन को देखते हुए जिले में 3 जनवरी से धारा 144 लागू की है. जिले में लोगाें के लिए मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य बना दिया गया है. घर से निकलने पर लोगों को अब मास्क का प्रयोग करना होगा. ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही शारीरिक दूरी का पालन किया जाना भी अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन NSUI के इस कार्यक्रम में नियम-कायदों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी.
कांकेर एसडीएम ने कहा कि NSUI कार्यक्रम में किसी भी तरह की सूचना हमें नहीं है. न ही लिखित परमिशन लिया गया है. जिले में धारा 144 लागू है. इस स्थिति में बिना परमिशन के भीड़ इकट्ठा नहीं की जा सकती. हमें किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठा होने की जानकरी नहीं है.