ETV Bharat / state

पखांजूर:आदिमजाति सेवा सहकारी समिति के पूर्व प्रबंधक को नोटिस, बैंक वसूलेगी 56 लाख से ज्यादा की रकम - पूर्व प्रबंधक शांतराम वर्मा

कांकेर जिला सहकारी समिति मर्यादित ने पखांजूर आदिमजाति सेवा सहकारी समिति के पूर्व प्रबंधक के खिलाफ नोटिस जारी किया है. पूर्व प्रबंधक से 56 लाख 59 हजार 875 रुपये की वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है.

पखांजूर धान खरीदी केंद्र पूर्व प्रबंधक को नोटिस जारी
पखांजूर धान खरीदी केंद्र पूर्व प्रबंधक को नोटिस जारी
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 4:52 AM IST

Updated : Dec 13, 2020, 12:11 PM IST

कांकेर: पखांजूर में आदिम जाति सेवा जिला सहकारिता समिति मर्यादित पूर्व प्रबंधक संतराम वर्मा से 56 लाख 59 हजार 875 वसूली करेगा. जिला सहकारी बैंक 2019-2020 में धान उपार्जन केंद्र पखांजूर में धान शॉर्टेज के कारण जारी हुआ है. आदेश भरपाई राशि में प्रासंगिक व्यय, सुरक्षा व्यय हमाली भी शामिल है.

2019-2020 के धान खरीदी में पखांजूर, इसेबेड़ा, पिव्ही 15 और पिव्ही 22 कुल 4 धान खरीदी केंद्र में धान की काफी कमी आई थी, जिसके लिए संबंधित खरीदी केंद्र के संचालक को नोटिस जारी किया गया था. इस पर खरीदी केंद्र के संचालकों ने धान को समय पर उपार्जन नहीं होने के कारण वजन घटाना बताया था. धान उपार्जन समय पर करने के लिए कई बार लिखित रूप से जानकारी दी गई, लेकिन उपार्जन समय पर नहीं किया गया.

पढ़ें: पखांजूर: डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क पांच साल बाद भी अधूरी, अब भी जर्जर पुल-पुलियों से गुजर रहे लोग

पूर्व प्रबंधक शांतराम वर्मा की दलील
पूर्व प्रबंधक शांतराम वर्मा ने बताया कि पिछले साल 2019-2020 के धान खरीदी के समय 8 जनवरी को उनका ट्रांसफर हो गया. आज उनके नाम से जो जिला सहकारी बैंक से 56 लाख 59 हजार 875 लाख रुपये का नोटिस जारी किया गया है. वह वर्तमान में पदस्थ प्रबंधक रतन हालदार के नाम से होना चाहिए, लेकिन समिति ने मुझे नोटिस जारी किया है.

पढ़ें: कांकेर: 5 साल की गारंटी वाली सड़क 3 महीने में खस्ताहाल, लोक निर्माण विभाग पर उठ रहे सवाल
रतन हालदार वर्तमान प्रबंधक की दलीलें
सहकारी समिति मर्यादित के प्रबंधक रतन हालदार ने बताया कि शांतराम वर्मा ने 8 जनवरी 2019 को अंतागढ़ के गोवर्धन सिन्हा को चार्ज दिया था. गोवर्धन सिन्हा ने मुझे प्रबंधक का चार्ज दिया था. समिति ने पूर्व प्रबंधक शांतराम वर्मा को आरोपी बनाया है. अब देखने वाली बात है कि किस पर कार्रवाई होती है.

कांकेर: पखांजूर में आदिम जाति सेवा जिला सहकारिता समिति मर्यादित पूर्व प्रबंधक संतराम वर्मा से 56 लाख 59 हजार 875 वसूली करेगा. जिला सहकारी बैंक 2019-2020 में धान उपार्जन केंद्र पखांजूर में धान शॉर्टेज के कारण जारी हुआ है. आदेश भरपाई राशि में प्रासंगिक व्यय, सुरक्षा व्यय हमाली भी शामिल है.

2019-2020 के धान खरीदी में पखांजूर, इसेबेड़ा, पिव्ही 15 और पिव्ही 22 कुल 4 धान खरीदी केंद्र में धान की काफी कमी आई थी, जिसके लिए संबंधित खरीदी केंद्र के संचालक को नोटिस जारी किया गया था. इस पर खरीदी केंद्र के संचालकों ने धान को समय पर उपार्जन नहीं होने के कारण वजन घटाना बताया था. धान उपार्जन समय पर करने के लिए कई बार लिखित रूप से जानकारी दी गई, लेकिन उपार्जन समय पर नहीं किया गया.

पढ़ें: पखांजूर: डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क पांच साल बाद भी अधूरी, अब भी जर्जर पुल-पुलियों से गुजर रहे लोग

पूर्व प्रबंधक शांतराम वर्मा की दलील
पूर्व प्रबंधक शांतराम वर्मा ने बताया कि पिछले साल 2019-2020 के धान खरीदी के समय 8 जनवरी को उनका ट्रांसफर हो गया. आज उनके नाम से जो जिला सहकारी बैंक से 56 लाख 59 हजार 875 लाख रुपये का नोटिस जारी किया गया है. वह वर्तमान में पदस्थ प्रबंधक रतन हालदार के नाम से होना चाहिए, लेकिन समिति ने मुझे नोटिस जारी किया है.

पढ़ें: कांकेर: 5 साल की गारंटी वाली सड़क 3 महीने में खस्ताहाल, लोक निर्माण विभाग पर उठ रहे सवाल
रतन हालदार वर्तमान प्रबंधक की दलीलें
सहकारी समिति मर्यादित के प्रबंधक रतन हालदार ने बताया कि शांतराम वर्मा ने 8 जनवरी 2019 को अंतागढ़ के गोवर्धन सिन्हा को चार्ज दिया था. गोवर्धन सिन्हा ने मुझे प्रबंधक का चार्ज दिया था. समिति ने पूर्व प्रबंधक शांतराम वर्मा को आरोपी बनाया है. अब देखने वाली बात है कि किस पर कार्रवाई होती है.

Last Updated : Dec 13, 2020, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.