कांकेर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कांकेर लोकसभा सीट पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सुबह 7:00 बजे से ही मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाल रहे हैं. तेज धूप होने के बावजूद लोग बड़ी संख्या में घरों से निकलकर वोट डालने पहुंचे हैं, लेकिन इस बीच चुनाव आयोग की अव्यवस्था से मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
शेड की व्यवस्था नहीं
सुबह से कतार में लगी महिलाओं ने 4 घंटे के बाद भी अपनी बारी नहीं आने पर महिला सुरक्षा कर्मी पर अपनी भड़ास निकाल दी. महिला मतदाताओं का कहना है कि मतदान कर्मी बहुत ही धीरे-धीरे काम कर रहे हैं. सुबह 7:00 बजे से लाइन में लगे रहने के बावजूद अब तक उनका नंबर नहीं आ पाया है. 4 घंटे से वह कड़ी धूप में खड़े होकर अपने पारी का इंतजार कर रहे है. धूप बेहद ज्यादा है और शेड की व्यवस्था नहीं होने से मतदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
निर्वाचन आयोग के अव्यवस्था से नाराज मतदाता
इसके अलावा पुरुष मतदाता भी निर्वाचन आयोग के इस अव्यवस्था पर नाराज दिखाई दिए. पुरुष मतदाताओं ने कहा कि वे सुबह 7 बजे से कतार में लगे हैं. उनका कहना है कि चुनाव आयोग को धूप से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था करनी चाहिए थी.
अव्यवस्था से नाराजगी के बावजूद मतदाताओं का चुनाव के प्रति मनोबल नहीं टूटा है और वे बीते 4 घंटे से अपने पारी का इंतजार कर रहे हैं. मतदाताओं ने कहा कि वो एक ऐसा प्रतिनिधि चुनना चाहते हैं जो कांकेर के साथ ही पूरे देश का विकास करें.