कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सिकसोड में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी की है, जिससे कई बोरा तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया है. पुलिस को मामले की जानकारी लगते ही जवानों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.
बीजापुर: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली दशरू पुनेम ढेर
जानकारी के मुताबिक, धुर नक्सल प्रभावित सिकसोड क्षेत्र के सुरेवाही गांव में बीती रात नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि रात में नक्सलियों का एक दल यहां पहुचा था. उन्होंने सुरेवाही गांव में तेंदूपत्ता फड़ में आग लगा दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को मौके के लिए रवाना किया गया है.
छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में 8 लाख का ईनामी नक्सली ढेर
बता दें कि पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं. साथ ही बीते दिन कांकेर-गढ़चिरौली सीमा पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया था, जिससे नक्सली बौखालाए हुए हैं.
झारखंड : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवान शहीद, एक एसपीओ की मौत
वहीं 3 मई को नक्सल विरोधी अभियान के तहत सी-60 कमांडो की टीम के जवानों ने मुठभेड़ में 16 लाख की इनामी महिला नक्सली को मार गिराया था. जिसकी पहचान सोनक्का उर्फ चिनक्का के रूप में की गई थी. उस पर गढ़चिरौली जिले के विभिन्न थानों में 144 अपराध दर्ज हैं. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों को एके 47 रायफल समेत बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री बरामद हुई थी.