ETV Bharat / state

ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट : कांकेर गुमझिर मेला में नगर सैनिक की हत्या, मेला छोड़ भागे व्यापारी

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 9:28 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 10:04 PM IST

कांकेर जिला मुख्यालय स्थित कांकेर-आमाबेड़ा मार्ग में गुमझिर में नक्सलियों ने एक नगर (Naxalites killed city soldier in Kanker) सैनिक की भरे बाजार हत्या कर दी है. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Naxalites killed city soldier in Kanker
कांकेर गुमझिर मेला में नगर सैनिक की हत्या

कांकेर : कांकेर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. कांकेर-आमाबेड़ा मार्ग में गुमझिर में (Naxalites killed city soldier in Kanker) नक्सलियों ने एक नगर सैनिक की भरे बाजार हत्या कर दी है. जानकरी के अनुसार आज गुमझिर का मेला था. इस दौरान यहां मुर्गा बाजार लगा था. शाम में नक्सलियों ने मेला स्थल स्थित मुर्गा बाजार में एक नगर सैनिक को गोली मार दी. गोली उसकी कनपटी पर लगी. इतना ही नहीं नक्सलियों ने जवान पर कुल्हाड़ी से भी वार किया. इससे मौके पर ही जवान की मौत हो गई. मृत जवान कांकेर के ब्यास कोंगरा का रहने वाला था.

कांकेर गुमझिर मेला में नगर सैनिक की हत्या

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED बरामद, बाल-बाल बचे सर्चिंग पर निकले एसपी

गांव में पसरा सन्नाटा, जवान का शव रात में उठाना पुलिस के लिए चुनौती
घटना की सूचना पर ETV भारत की टीम भी मौके पर पहुंची. जवान का शव मुर्गा बाजार स्थल के घेरे में पड़ा था. मेला में आए व्यापारी दहशत में अपने सामान लेकर जा रहे थे. कुछ व्यापारी अपने सामान समेट रहे थे. व्यपारियों में इस कदर दहशत थी कि मीडिया से भी कोई बात नहीं करना चाह रहे थे. घटना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसरा है. रात में मृत जवान का शव उठाना पुलिस के लिए एक चुनौती है. सालों बाद गुमझिर क्षेत्र में नक्सलियों ने भरे बाजार जवान की हत्या कर एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

कांकेर : कांकेर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. कांकेर-आमाबेड़ा मार्ग में गुमझिर में (Naxalites killed city soldier in Kanker) नक्सलियों ने एक नगर सैनिक की भरे बाजार हत्या कर दी है. जानकरी के अनुसार आज गुमझिर का मेला था. इस दौरान यहां मुर्गा बाजार लगा था. शाम में नक्सलियों ने मेला स्थल स्थित मुर्गा बाजार में एक नगर सैनिक को गोली मार दी. गोली उसकी कनपटी पर लगी. इतना ही नहीं नक्सलियों ने जवान पर कुल्हाड़ी से भी वार किया. इससे मौके पर ही जवान की मौत हो गई. मृत जवान कांकेर के ब्यास कोंगरा का रहने वाला था.

कांकेर गुमझिर मेला में नगर सैनिक की हत्या

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED बरामद, बाल-बाल बचे सर्चिंग पर निकले एसपी

गांव में पसरा सन्नाटा, जवान का शव रात में उठाना पुलिस के लिए चुनौती
घटना की सूचना पर ETV भारत की टीम भी मौके पर पहुंची. जवान का शव मुर्गा बाजार स्थल के घेरे में पड़ा था. मेला में आए व्यापारी दहशत में अपने सामान लेकर जा रहे थे. कुछ व्यापारी अपने सामान समेट रहे थे. व्यपारियों में इस कदर दहशत थी कि मीडिया से भी कोई बात नहीं करना चाह रहे थे. घटना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसरा है. रात में मृत जवान का शव उठाना पुलिस के लिए एक चुनौती है. सालों बाद गुमझिर क्षेत्र में नक्सलियों ने भरे बाजार जवान की हत्या कर एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

Last Updated : Mar 21, 2022, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.