ETV Bharat / state

नक्सल पीड़ित परिवारों का दर्द: ना घर है, ना जमीन और ना ही नौकरी

सोमवार को जिला मुख्यालय कांकेर में 200 नक्सल पीड़ित परिवार इकट्ठा हुए. उन्होंने शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. पीड़ित परिवारों का कहना है कि उनके पास ना जमीन है, ना जायदाद है और ना ही नौकरी है. ना वे अपने गांव जा सकते हैं, ना शहर में रह सकते हैं.

Naxalite affected families kanker
नक्सल पीड़ित परिवारों का दर्द
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 7:59 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 8:14 PM IST

कांकेर: उत्तर बस्तर में नक्सलियों की मार झेल चुके पीड़ित परिवार एक बार फिर सड़क पर उतरे हैं. नक्सली प्रताड़ना के बाद पुरखों की जमीन-जायदाद छोड़ के आए पीड़ित परिवार रोजी-मजदूरी तक को तरस रहे हैं. एक तरफ वापस लौटने पर नक्सलियों के मार देने का डर है तो दूसरी ओर प्रशासन की अनदेखी. आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों को उनके इनाम की राशि तक नहीं मिली है. नौकरी और घर के लिए जगह-जगह गुहार लगा रहे हैं. इन्ही मांगो को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय कांकेर में 200 नक्सल पीड़ित परिवार इकट्ठा हुए.

नक्सल पीड़ित परिवारों का दर्द

नक्सल पीड़ित एक महिला ने कहा कि सरकार हम लोग का इस्तेमाल कर रही है. जब जरूरत रहती है तो SPO गोपनीय सैनिक बना के रखती है. जब जरूरत खत्म हो जाती है तो लात मार के निकाल देती है. महिला ने आरोप लगाते कहा कि सरकार उनके रुपयों से ऐश कर रही है और वे दर-बदर भटक रहे हैं. पीड़ित परिवारों को कहना है कि उनके पास ना जमीन है, ना जायदाद है और ना नौकरी है. ना वे अपने गांव जा सकते हैं, ना शहर में रह सकते हैं.

पढ़ें-नक्सलियों ने 'जिंदा लाश' बना दिया और सरकार है कि इन्हें 'जीने' नहीं दे रही

आवास तक नहीं मिला

सोमवार को कांकेर पहुंचे नक्सल पीड़ित परिवारों में शहीद परिवार के 11, समर्पण कर चुके 37, नक्सल हत्या के 70, SPO से संबंधित 26 पीड़ित परिवार के लोग शामिल थे. नक्सल पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि नक्सलियों ने उनके बड़े भाई की हत्या कर दी थी. प्रशासन ने उन्हें साल 2012 में गांव की जमीन छोड़कर शहर आने को कहा, लेकिन आज तक उनको आवास तक की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई.

कांकेर: उत्तर बस्तर में नक्सलियों की मार झेल चुके पीड़ित परिवार एक बार फिर सड़क पर उतरे हैं. नक्सली प्रताड़ना के बाद पुरखों की जमीन-जायदाद छोड़ के आए पीड़ित परिवार रोजी-मजदूरी तक को तरस रहे हैं. एक तरफ वापस लौटने पर नक्सलियों के मार देने का डर है तो दूसरी ओर प्रशासन की अनदेखी. आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों को उनके इनाम की राशि तक नहीं मिली है. नौकरी और घर के लिए जगह-जगह गुहार लगा रहे हैं. इन्ही मांगो को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय कांकेर में 200 नक्सल पीड़ित परिवार इकट्ठा हुए.

नक्सल पीड़ित परिवारों का दर्द

नक्सल पीड़ित एक महिला ने कहा कि सरकार हम लोग का इस्तेमाल कर रही है. जब जरूरत रहती है तो SPO गोपनीय सैनिक बना के रखती है. जब जरूरत खत्म हो जाती है तो लात मार के निकाल देती है. महिला ने आरोप लगाते कहा कि सरकार उनके रुपयों से ऐश कर रही है और वे दर-बदर भटक रहे हैं. पीड़ित परिवारों को कहना है कि उनके पास ना जमीन है, ना जायदाद है और ना नौकरी है. ना वे अपने गांव जा सकते हैं, ना शहर में रह सकते हैं.

पढ़ें-नक्सलियों ने 'जिंदा लाश' बना दिया और सरकार है कि इन्हें 'जीने' नहीं दे रही

आवास तक नहीं मिला

सोमवार को कांकेर पहुंचे नक्सल पीड़ित परिवारों में शहीद परिवार के 11, समर्पण कर चुके 37, नक्सल हत्या के 70, SPO से संबंधित 26 पीड़ित परिवार के लोग शामिल थे. नक्सल पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि नक्सलियों ने उनके बड़े भाई की हत्या कर दी थी. प्रशासन ने उन्हें साल 2012 में गांव की जमीन छोड़कर शहर आने को कहा, लेकिन आज तक उनको आवास तक की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई.

Last Updated : Feb 8, 2021, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.