ETV Bharat / state

Mission Secure City in Kanker : अटल आवास में पुलिस की दबिश, हिरासत में संदिग्ध - Kanker Police raid in Atal residence

Mission Secure City in Kanker : कांकेर के अटल आवास में पुलिस ने औचक निरीक्षण किया. जिसमें पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है.इस अभियान में 150 से ज्यादा पुलिस के जवान शामिल थे.

अटल आवास में पुलिस की दबिश, हिरासत में संदिग्ध
अटल आवास में पुलिस की दबिश, हिरासत में संदिग्ध
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 11:34 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 6:51 PM IST

कांकेर : कांकेर नगर में स्थित अटल आवास में पुलिस ने देर रात एक-एक आवास में घुसकर लोगों से पूछताछ किया. कांकेर पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना और वहां बिना आवंटन के कुछ लोगों संदिग्ध रूप से के रहने की सूचना मिली थी. हालांकि अटल आवास में रहने वाले लोगों ने इसका विरोध किया है. पुलिस के द्वारा इस तरह आधी रात को घुसकर तलाशी लेने को गलत बताया है. गौरतलब हो कि थाना कांकेर पुलिस रात 3 बजे अटल आवास कांकेर में धावा बोला गया. पुलिस द्वारा करीब 4 घंटे तक लगातार एक-एक मकानों में लोगों से पूछताछ की गई. मकानों की तलाशी ली गई. कांकेर थाना अंतर्गत 150 से अधिक जवानों के साथ अटल आवास में देर रात दबिश देकर सर्च अभियान चलाया गया.

4 घंटे पुलिस ने ली तलाशी : इस दौरान पुलिस ने 12 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.पुलिस की टीम ने चार घंटे तक 96 मकानों की तलाशी लेकर इन मकानों में निवास कर रहे लोगों की जानकारी हासिल की है. इस दौरान ऐसे लोगों को हिरासत में लिया गया. जो दूसरे प्रदेशों के थे. बिना मकान आवंटन के मकानों में कब्जा कर अनधिकृत रूप से रह रहे थे. सर्च के दौरान पुलिस को अटल आवास में दो ऐसे मकान भी मिले जिनमें ताला भी बंद नहीं था. मकान खुले थे. उसमें कोई सामान नहीं था. ऐसे मकानों का आपराधिक तत्व छिपने के लिए इस्तेमाल करते हैं. पुलिस उन मकानों के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है.

सही लोगों को मकान देने में जुटी पुलिस : कार्यवाई के दौरान पुलिस सभी मकानों की जांचकर नगर पालिका के द्वारा आवंटित सही लोगों की पहचान कर पूरे अटल आवास को व्यवस्थित करने में जुटी है. ताकि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा ना हो और क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना ना घटे. पुलिस द्वारा सर्च अभियान के दौरान मिले बंद मकानों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है.गोपनीयता बनाए रखने के लिए टीम में शामिल पुलिस वालों को भी नहीं बताया गया कि दबिश कहां देनी है.प्लान के तहत की गई कार्रवाई : कांकेर पुलिस ने देर रात छापा मारने की कार्यवाई के लिए मास्टर प्लान तैयार किया था. 150 से अधिक जवानों पुरुष एवं महिला पुलिस बल की टीम तैयार की गई. योजनाबद्ध तरीके से रात 3:00 बजे दबिश दी गई.पुलिस सर्च अभियान लगातार 4 घंटे तक चलता रहा. पूरे अटल आवास की घेराबंदी की गई. पुलिस की टीम ने एक साथ 96 आवास पर धावा बोला था. ताकि कोई चूक ना हो और समुचित जांच की जा सके इस दौरान कुछ लोग मौके से खिसकने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन पुलिस की घेराबंदी में उन्हें दबोच लिया गया. पुलिस ऐसे संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें -नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मारी गोली, मचा हड़कंप

कांकेर शहर के अन्य वार्डों में भी तलाशी की तैयारी : कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि ''थाना कांकेर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में शहर के अन्य वार्डों को भी चिन्हित किया गया है यहां संदिग्ध गतिविधियां होने की सूचनाएं प्राप्त हुई है आगामी दिनों में योजनाबद्ध तरीके से उन स्थलों पर भी दबिश देकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.''

कांकेर : कांकेर नगर में स्थित अटल आवास में पुलिस ने देर रात एक-एक आवास में घुसकर लोगों से पूछताछ किया. कांकेर पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना और वहां बिना आवंटन के कुछ लोगों संदिग्ध रूप से के रहने की सूचना मिली थी. हालांकि अटल आवास में रहने वाले लोगों ने इसका विरोध किया है. पुलिस के द्वारा इस तरह आधी रात को घुसकर तलाशी लेने को गलत बताया है. गौरतलब हो कि थाना कांकेर पुलिस रात 3 बजे अटल आवास कांकेर में धावा बोला गया. पुलिस द्वारा करीब 4 घंटे तक लगातार एक-एक मकानों में लोगों से पूछताछ की गई. मकानों की तलाशी ली गई. कांकेर थाना अंतर्गत 150 से अधिक जवानों के साथ अटल आवास में देर रात दबिश देकर सर्च अभियान चलाया गया.

4 घंटे पुलिस ने ली तलाशी : इस दौरान पुलिस ने 12 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.पुलिस की टीम ने चार घंटे तक 96 मकानों की तलाशी लेकर इन मकानों में निवास कर रहे लोगों की जानकारी हासिल की है. इस दौरान ऐसे लोगों को हिरासत में लिया गया. जो दूसरे प्रदेशों के थे. बिना मकान आवंटन के मकानों में कब्जा कर अनधिकृत रूप से रह रहे थे. सर्च के दौरान पुलिस को अटल आवास में दो ऐसे मकान भी मिले जिनमें ताला भी बंद नहीं था. मकान खुले थे. उसमें कोई सामान नहीं था. ऐसे मकानों का आपराधिक तत्व छिपने के लिए इस्तेमाल करते हैं. पुलिस उन मकानों के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है.

सही लोगों को मकान देने में जुटी पुलिस : कार्यवाई के दौरान पुलिस सभी मकानों की जांचकर नगर पालिका के द्वारा आवंटित सही लोगों की पहचान कर पूरे अटल आवास को व्यवस्थित करने में जुटी है. ताकि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा ना हो और क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना ना घटे. पुलिस द्वारा सर्च अभियान के दौरान मिले बंद मकानों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है.गोपनीयता बनाए रखने के लिए टीम में शामिल पुलिस वालों को भी नहीं बताया गया कि दबिश कहां देनी है.प्लान के तहत की गई कार्रवाई : कांकेर पुलिस ने देर रात छापा मारने की कार्यवाई के लिए मास्टर प्लान तैयार किया था. 150 से अधिक जवानों पुरुष एवं महिला पुलिस बल की टीम तैयार की गई. योजनाबद्ध तरीके से रात 3:00 बजे दबिश दी गई.पुलिस सर्च अभियान लगातार 4 घंटे तक चलता रहा. पूरे अटल आवास की घेराबंदी की गई. पुलिस की टीम ने एक साथ 96 आवास पर धावा बोला था. ताकि कोई चूक ना हो और समुचित जांच की जा सके इस दौरान कुछ लोग मौके से खिसकने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन पुलिस की घेराबंदी में उन्हें दबोच लिया गया. पुलिस ऐसे संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें -नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मारी गोली, मचा हड़कंप

कांकेर शहर के अन्य वार्डों में भी तलाशी की तैयारी : कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि ''थाना कांकेर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में शहर के अन्य वार्डों को भी चिन्हित किया गया है यहां संदिग्ध गतिविधियां होने की सूचनाएं प्राप्त हुई है आगामी दिनों में योजनाबद्ध तरीके से उन स्थलों पर भी दबिश देकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Sep 21, 2022, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.