ETV Bharat / state

अंतागढ़ टेपकांड : मंतूराम के बेटे का बयान, 'पखांजुर में नहीं है पिता, नहीं हुई SIT पूछताछ'

author img

By

Published : Feb 10, 2019, 11:33 PM IST

कांकेर : अंतागढ टेप कांड मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी के कुछ सदस्यों के रविवार को पखांजुर पहुंचने और मंतूराम पवार से एक घंटे तक बंद कमरे में पूछताछ की खबर के बाद उनके बेटे के बयान ने मामले में नया मोड़ ला दिया है.

मंतूराम के बेटे का बयान

रविवार दोपहर मंतूराम के घर में बाहर से ताला जड़ा हुआ था, लेकिन जब ताला खुला तो मंतूराम के बेटे, आदित्य पवार घर के अंदर ही थे. एसआईटी के मंतूराम से पूछताछ करने के मामले में जब मीडिया मन्तूराम के घर के बाहर पहुंची तो मंतूराम के बेटे ने इस बात से इंकार कर दिया.

मंतूराम के बेटे का बयान
undefined

बेटे ने पिता मंतूराम के पखांजुर में नहीं होने की बात कह पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है. वहीं विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार एसआईटी की टीम रविवार को पखांजुर पहुंची थी और मंतूराम से गहन पूछताछ भी हुई है.
नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों से हो सकती है पूछताछ
वहीं इस मामले में अंतागढ़ उपचुनाव 2014 के दौरान मंतूराम के अलावा नाम वापस लेने वाले 8 प्रत्याशियों से भी एसआईटी की टीम पूछताछ कर सकती है.

रविवार दोपहर मंतूराम के घर में बाहर से ताला जड़ा हुआ था, लेकिन जब ताला खुला तो मंतूराम के बेटे, आदित्य पवार घर के अंदर ही थे. एसआईटी के मंतूराम से पूछताछ करने के मामले में जब मीडिया मन्तूराम के घर के बाहर पहुंची तो मंतूराम के बेटे ने इस बात से इंकार कर दिया.

मंतूराम के बेटे का बयान
undefined

बेटे ने पिता मंतूराम के पखांजुर में नहीं होने की बात कह पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है. वहीं विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार एसआईटी की टीम रविवार को पखांजुर पहुंची थी और मंतूराम से गहन पूछताछ भी हुई है.
नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों से हो सकती है पूछताछ
वहीं इस मामले में अंतागढ़ उपचुनाव 2014 के दौरान मंतूराम के अलावा नाम वापस लेने वाले 8 प्रत्याशियों से भी एसआईटी की टीम पूछताछ कर सकती है.

Tika karan me Laparwahi aur FIR
Byte - Santosh Singh SP Mahasamund
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.