ETV Bharat / state

फ्रिज खरीदने के पैसे नहीं थे, तो बना डाला 'गरीबों का फ्रिज', खूब है डिमांड - bhanupratapur

रमेश्वर ने यू-ट्यूब में वीडियो देखकर कई दिनों के सफल प्रयास से मिट्टी का फ्रिज बनाया, जिसमें हरी सब्जी और फल भी रखे जा सकते हैं, जो काफी दिनों तक ताजे रह सकते हैं.

मिट्टी का फ्रिज
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 8:55 PM IST

भानुप्रतापपुर : कौन कहता है कि जिनके पास संसाधन नहीं होते उन्हें सपने देखने का हक नहीं होता. वे सपने देखते भी हैं और मिसाल भी बनते हैं. कुछ ऐसी ही मिसाल हैं परमेश्वर चक्रधारी, जिनके पास फ्रिज खरीदने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने ऐसा फ्रिज बनाया जिसकी डिमांड बढ़ती जा रही है. इस देसी फ्रिज को खरीदने वाले ऑफ लाइन ही नहीं बल्कि ऑन लाइन भी मिल जाएंगे.

मिट्टी का फ्रिज

ये किस्सा है ग्राम बांसला में पैदा हुए युवक परमेश्वर चक्रधारी का, जिसने मिट्टी को नई पहचान दी. परमेश्वर ने यू-ट्यूब में वीडियो देखकर कई दिनों के सफल प्रयास से मिट्टी का फ्रिज बनाया, जिसमें हरी सब्जी और फल भी रखे जा सकते हैं, जो काफी दिनों तक ताजे रह सकते हैं. परमेश्वर अपना ये फ्रिज आंगनबाड़ी भी भेजेंगे जिससे वहां दूध देर तक बचा रहे.

मिल चुका है सम्मान
इस फ्रिज की खासियत यही नहीं खत्म होती. इसमें नल भी लगाया गया है, जिससे ठंडा पानी निकालकर आसानी से पीया जा सकता है. खोज और कला का ये अनूठा संगम परमेश्वर को पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त के हाथों राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करवा चुका है.

मिट्टी का डिनर सेट, कप और मूर्तियां बनाईं
बता दें कि फ्रिज के अलावा परमेश्वर ने मिट्टी से डिनर सेट के साथ-साथ कप और अनेकों मूर्तियां भी बनाई हैं, जिसे वे ऑनलाइन भी बेचते है. उसने बताया कि, 'मुझे राज्यपाल ने राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया तो मेरा मनोबल और भी बढ़ गया'.

तब फैसला किया कि खुद बनाएंगे फ्रिज
परमेश्वर का कहना है कि, 'गरीबी के कारण कई लोग फ्रिज नहीं खरीद सकते. तब उसके मन में यह विचार आया कि वे खुद फ्रिज बनाएंगे. इसके लिए उन्होंने यू-ट्यूब की मदद ली और इस काम को अंजाम तक पहुंचाया'.
अपने हालात के आगे झुके नहीं बल्कि अपने हौसले को उड़ान दें, जब वे उड़ते हैं तब तकदीर अपने आप बदल जाती है. ये पंक्तियां परमेश्वर पर सटीक बैठती हैं.

भानुप्रतापपुर : कौन कहता है कि जिनके पास संसाधन नहीं होते उन्हें सपने देखने का हक नहीं होता. वे सपने देखते भी हैं और मिसाल भी बनते हैं. कुछ ऐसी ही मिसाल हैं परमेश्वर चक्रधारी, जिनके पास फ्रिज खरीदने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने ऐसा फ्रिज बनाया जिसकी डिमांड बढ़ती जा रही है. इस देसी फ्रिज को खरीदने वाले ऑफ लाइन ही नहीं बल्कि ऑन लाइन भी मिल जाएंगे.

मिट्टी का फ्रिज

ये किस्सा है ग्राम बांसला में पैदा हुए युवक परमेश्वर चक्रधारी का, जिसने मिट्टी को नई पहचान दी. परमेश्वर ने यू-ट्यूब में वीडियो देखकर कई दिनों के सफल प्रयास से मिट्टी का फ्रिज बनाया, जिसमें हरी सब्जी और फल भी रखे जा सकते हैं, जो काफी दिनों तक ताजे रह सकते हैं. परमेश्वर अपना ये फ्रिज आंगनबाड़ी भी भेजेंगे जिससे वहां दूध देर तक बचा रहे.

मिल चुका है सम्मान
इस फ्रिज की खासियत यही नहीं खत्म होती. इसमें नल भी लगाया गया है, जिससे ठंडा पानी निकालकर आसानी से पीया जा सकता है. खोज और कला का ये अनूठा संगम परमेश्वर को पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त के हाथों राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करवा चुका है.

मिट्टी का डिनर सेट, कप और मूर्तियां बनाईं
बता दें कि फ्रिज के अलावा परमेश्वर ने मिट्टी से डिनर सेट के साथ-साथ कप और अनेकों मूर्तियां भी बनाई हैं, जिसे वे ऑनलाइन भी बेचते है. उसने बताया कि, 'मुझे राज्यपाल ने राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया तो मेरा मनोबल और भी बढ़ गया'.

तब फैसला किया कि खुद बनाएंगे फ्रिज
परमेश्वर का कहना है कि, 'गरीबी के कारण कई लोग फ्रिज नहीं खरीद सकते. तब उसके मन में यह विचार आया कि वे खुद फ्रिज बनाएंगे. इसके लिए उन्होंने यू-ट्यूब की मदद ली और इस काम को अंजाम तक पहुंचाया'.
अपने हालात के आगे झुके नहीं बल्कि अपने हौसले को उड़ान दें, जब वे उड़ते हैं तब तकदीर अपने आप बदल जाती है. ये पंक्तियां परमेश्वर पर सटीक बैठती हैं.

Intro:Body:भानुप्रतापपुर

29 वर्षीय युवक परमेश्वर चक्रधारी ने बना डाला देशी फ्रिज।

भानुप्रतापपुर ब्लाक के ग्राम बाँसला में 29 वर्षीय युवक परमेश्वर चक्रधारी ने अपने हाथों से बनाया देसी मिट्टी का फ्रिज जो हफ्तों तक सब्जी व फलों को रखता है ताजा।

परमेश्वर चक्रधारी को सिद्ध हस्त शिल्पकार राज्य स्तरीय 2011-12 में शेखर दत्त राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरस्कार दिया गया था।

मिट्टी व पानी से काम करता है देशी फ़्रिज।

मिट्टी को एक नई पहचान देने वाले ग्राम बांसला में रहने वाले परमेश्वर चक्रधरी ने यूट्यूब वीडियो देख कर कई दिनों के सफल प्रयास कर मिट्टी का फ्रिज बनाया जिसमे हरे सब्जी व फल भी रखा जा सकता है जो काफी दिनों तक ताजा रहता है इलेक्ट्रिक फ्रिज से अच्छा रिज्लट आया है और इसमें ठंडा पानी भी रखा जा सकता है जिससे आराम से नल चालू कर के पिया जा सकता है परमेश्वर चक्रधरी मिट्टी के अनेक प्रकार के वस्तु का निर्माण करते हैं और रायपुर के किसी बड़े व्यापारी से संपर्क कर ऑनलाइन अपने बनाए हुए वस्तुओं को परमेश्वर बेचत हैं इसके कार्य को देखते हुए पूर्व राज्यपाल शेखर दत के हाथों से राज्यस्तरी पुरुस्कार से भी समानित किया जा चुका है। साथ ही चाय पीने से लेकर पूरे डिनर सेट मिट्टी से बनाया जाता है व मिट्टी व सीमेंट के विभिन प्रकार से मूर्तियों का आकार देते हैं ।


जब हमने परमेश्वर चक्रधारी से बात की तब उन्होंने बताया कि मुझे राज्यपाल द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया तो उनका मनोबल और बढ़ गया और उन्होंने गरीबों के लिए जो फ्रीज नहीं खरीद सकते उनके लिए उनके मन में यह बात आई और उन्होंने यूट्यूब के जरिए फ्रीज बनाया वही आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए दूध ले जाते हैं जो गर्म हो जाते हैं जिसके चलते परमेश्वर ने अपने दिमाग में यह भी सोच रखा कि मैं यह फ्रिज आंगनबाड़ियों के लिए बनाऊंConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.