कांकेर: बेटी की नाबालिग सहेली से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सहेली के पिता की हवस का शिकार बनी नाबालिग जब इसकी शिकायत करने थाने पहुंची तो पुलिस तत्काल एफआईआर दर्ज करने की बजाए टाल मटोल करती रही. जिसके लिए नाबालिग के परिजन दो दिनों तक गोंडाहूर थाने के चक्कर काटते रहे. इसके बावजूद केस दर्जन नहीं किया गया पीड़ित नाबालिग के पिता ने इसकी शिकायत पखांजूर एसडीओपी से की. जिसके बाद थाने की पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया. आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
बेटी की नाबालिग सहेली से दुष्कर्म: बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना 19 जून को हुई. 16 वर्षीय बालिका पीवी 17 में रहने वाली अपनी सहेली के घर गई थी. दरवाजे पर आवाज लगाने पर सहेली के पिता बाहर आए. इस दौरान घर में कोई नहीं था. जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी नाबालिग को खींचकर घर के अंदर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस घटना व आरोपी से मिली धमकी के चलते नाबालिग मदद के लिए चीख पुकार भी नहीं मचा पाई. घटना के बाद बालिका डरी सहमी रोते हुए आरोपी के घर में ही बैठी रही.
काफी देर तक बालिका जब घर नहीं पहुंची तो उसकी छोटी बहन उसे तलाश करते हुए उसकी सहेली के घर पहुंची. जहां बड़ी बहन को उस अवस्था में देखकर चीखने लगी. आसपास के लोग जमा हुए, बालिका को वहां से बाहर निकला और इसकी जानकारी उसके मां पिता को दी गई.
कांकेर पुलिस की संवेदनहीनता: घटना के दूसरे दिन बालिका पिता के साथ गोंडाहूर थाने पहुंची. लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने मामले में बिल्कुल भी संवेदनशीलता नहीं दिखाई. परेशान होकर पीड़ित परिवार ने पखांजूर एसडीओपी से इसकी शिकायत कर दी. पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद 22 जून को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.