ETV Bharat / state

Kanker News: आपके पास भी तो नहीं आ रहे प्री अप्रूव्ड लोन पास होने के फोन ! - woman cheated in kanker

Kanker News कांकेर में एक महिला को एक आदमी ने फोन किया. उसने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और पलभर में महिला की जमा पूंजी गायब कर दी.

Kanker News
कांकेर में ठगी का मामला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 24, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 1:11 PM IST

कांकेर: हैलो मैं बैंक मैनेजर बोल रहा हूं, आपका 8 लाख का लोन पास हुआ है, अपना आधार, पेन, पासबुक भेजिए. फिर क्या था, 8 लाख रुपये सुनकर एक महिला उस फोन कॉल के झांसे में आ गई और अपना लाखों रुपये गंवा बैठी.

कैसे हुई ठगी: शहर के कोतवाली थाने के भंडरीपारा का मामला है. यहां रहने वाली केश्वरी यादव ने कोतवाली थाने में अपने साथ हुए ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला ने बताया कि 11 अगस्त को उसके पास एक फोन आया. फोन करने वाले ने अपने आप को केनरा बैंक का मैनेजर बताया और 8 लाख रुपये लोन पास होने की बात कही. ये सुनकर महिला खुश हो गई. आरोपी ने महिला से उसके बैंक खाते की जानकारी, आधार कार्ड, पैनकार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो मांगा. 8 लाख रुपये लोन के लिए उत्साहित महिला ने अपनी पर्सनल डीटेल वॉटसएप के जरिए आरोपी को भेज दी.

Durg Crime News : डेयरी संचालक के लाखों रुपए लेकर कर्मचारी भागा, मवेशी खरीदने के नाम पर दिया धोखा
Fraud From Teacher In Balrampur: फोन से डिजिटल पेमेंट करते वक्त रहें सावधान, किसी को न शेयर करें गोपनीय जानकारी, वर्ना ठगी के हो सकते हैं शिकार
Durg GRP Arrested Fake TTE: दुर्ग स्टेशन पर टीटीई टिकट चैक करने आ रहा है तो सावधान !

आगे क्या हुआ: 13 दिन के अंदर अज्ञात आरोपी ने लोन का पैसा मिलने की बात कही और फोन रख दिया. अगले दिन आरोपी ने दोबारा फोन किया और प्रोसेसिंग के नाम पर अलग अलग बार 1 लाख रुपए फोन पे के माध्यम से ले लिए. कई दिन गुजरने के बाद भी जब पैसे नहीं मिले तो महिला को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. उसने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की. कांकेर कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि महिला के आवेदन पर 420 का मामला दर्ज कर सायबर की मदद से आरोपी की खोजबीन की जा रही है. जिस खाते में महिला ने पैसा डाला है उसे भी होल्ड किया गया है.

कांकेर: हैलो मैं बैंक मैनेजर बोल रहा हूं, आपका 8 लाख का लोन पास हुआ है, अपना आधार, पेन, पासबुक भेजिए. फिर क्या था, 8 लाख रुपये सुनकर एक महिला उस फोन कॉल के झांसे में आ गई और अपना लाखों रुपये गंवा बैठी.

कैसे हुई ठगी: शहर के कोतवाली थाने के भंडरीपारा का मामला है. यहां रहने वाली केश्वरी यादव ने कोतवाली थाने में अपने साथ हुए ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला ने बताया कि 11 अगस्त को उसके पास एक फोन आया. फोन करने वाले ने अपने आप को केनरा बैंक का मैनेजर बताया और 8 लाख रुपये लोन पास होने की बात कही. ये सुनकर महिला खुश हो गई. आरोपी ने महिला से उसके बैंक खाते की जानकारी, आधार कार्ड, पैनकार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो मांगा. 8 लाख रुपये लोन के लिए उत्साहित महिला ने अपनी पर्सनल डीटेल वॉटसएप के जरिए आरोपी को भेज दी.

Durg Crime News : डेयरी संचालक के लाखों रुपए लेकर कर्मचारी भागा, मवेशी खरीदने के नाम पर दिया धोखा
Fraud From Teacher In Balrampur: फोन से डिजिटल पेमेंट करते वक्त रहें सावधान, किसी को न शेयर करें गोपनीय जानकारी, वर्ना ठगी के हो सकते हैं शिकार
Durg GRP Arrested Fake TTE: दुर्ग स्टेशन पर टीटीई टिकट चैक करने आ रहा है तो सावधान !

आगे क्या हुआ: 13 दिन के अंदर अज्ञात आरोपी ने लोन का पैसा मिलने की बात कही और फोन रख दिया. अगले दिन आरोपी ने दोबारा फोन किया और प्रोसेसिंग के नाम पर अलग अलग बार 1 लाख रुपए फोन पे के माध्यम से ले लिए. कई दिन गुजरने के बाद भी जब पैसे नहीं मिले तो महिला को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. उसने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की. कांकेर कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि महिला के आवेदन पर 420 का मामला दर्ज कर सायबर की मदद से आरोपी की खोजबीन की जा रही है. जिस खाते में महिला ने पैसा डाला है उसे भी होल्ड किया गया है.

Last Updated : Aug 24, 2023, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.