कांकेर: अंतागढ़ नारायणपुर स्टेट हाईवे 5 पर ग्रामीणों ने माइंस की ट्रकों को रोक दिया है. जिसके चलते पिछले 24 घंटों से स्टेट हाइवे में मांइस की गाड़ियां अटकी हुई है. ग्रामीण पिछले कई दिनों से सड़कों के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन और शासन के सुस्त रवैये से नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है. ग्रामीणों ने मांग पूरे नहीं होने पर हाइवे से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को रोकने की चेतावनी दी है.
तंबू लगाकर माइंस की गाड़ियों को रोका: कांकेर के कुम्हारी चौक में स्थानीय प्रशासन और शासन के सुस्त रवैये से अंतागढ़ नारायणपुर स्टेट हाईवे 5 में चोड़ीककरण का काम अटका पड़ा है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. ग्रामीण पिछले कई महिनों से सड़कों के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक प्रशासन ने उनकी कोई सुध नहीं ली. जिसके चलते ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे 5 में तंबू गाड़ कर चक्काजाम कर दिया है. ग्रामीणों ने जब तक सड़क चौड़ीकरण नहीं होगा, तब तक एक भी माइंस की गाड़ियां स्टेट हाइवे 5 में चलने नहीं देंने की बात कही है.
"हमने कुम्हारी चौक में शुक्रवार रात 10 बजे तंबू गाड़ दिया था. सड़क पर बैठ हमने केवल माइंस के ट्रकों को रोका है. ग्रामीण पिछले 24 घंटे से सड़क पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई नहीं पहुंचा. इसलिए शनिवार रात 10 बजे से ट्रकों के साथ अन्य सभी वाहनों के भी आवागमन पर रोक लगा देंगे. " - सोमनाथ, ग्रामीण और समर्थक, रावघाट संघर्ष समिति
मुख्यमंत्री के ऐलान पर भी नहीं हुआ: प्रदर्शनकारी महिला ने बताया, "कच्चे से कोंडागांव सड़क चौड़ीकरण कार्य 2008 में हुआ था. तब नक्सल कारणों से ठेकेदार ने अंतागढ़ से नारायणपुर 45 किमी के पैच में सड़क नहीं बनाई थी. सड़क के इसी पैच में आज तक चौड़ीकरण नहीं हो पाया है. 2021 में नारायणपुर प्रवास पर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस 45 किमी पैच के चौड़ीकरण के लिए 134 करोड़ की राशि स्वीकृति करने की घोषणा की थी. इसके बाद भी सड़क चौड़ीकरण कार्य अभी तक शुरु नहीं हो पाया है."
"ग्रामीण सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सिर्फ माइंस की गाड़ियों को ग्रामीण रोक रहे है. ग्रामीणों से बात हुई है. बातचीत कर रास्ता निकाला जा रहा है. ग्रामीणों को समझाइश दी गई है कि बाकी किसी भी गाड़ी को न रोका जाए. आज अगर बाकी गाड़ियां रोकी जाएगी, तो ग्रामीणों से बात किया जाएगा. मामले से उच्च अधिकारियों को अगवत कराया गया है. - विश्वास कुमार, एसडीएम, अंतागढ़
सड़क के दोनों ओर ट्रकों की लंबी कतारें: सड़क पर तंबू लगाकर बैठ जाने के बाद सड़क के दोनों और ट्रकों की लाइन लगने लगी. समझाइश के बावजूद ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. जिसको देखते हुए शनिवार शाम ताड़ोकी तथा रावघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों तरफ की ट्रकों को वापस रवाना करा दिया है. ताकि जाम की स्थिति ना बने.