ETV Bharat / state

मीनपा गांव में CRPF का सिविक एक्शन प्रोग्राम, मौके पर इलाज के साथ बांटे गए जरुरत के सामान - CIVIC ACTION PROGRAM

सुकमा के नक्सल प्रभावित इलाके में फोर्स ने सिविक एक्शन प्रोग्राम चलाया गया.जिसमें ग्रामीणों को जागरुक किया गया.

Civic action program of CRPF
मीनपा गांव में CRPF का सिविक एक्शन प्रोग्राम (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2025, 7:33 PM IST

बस्तर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में लंबे समय से स्थापित नक्सलियों के खात्मे के लिए अंतिम लड़ाई लड़ी जा रही है. एक ओर नक्सल उन्नमूलन के तहत अभियान चलाकर नक्सलियों को मार गिराया जा रहा है. दूसरी ओर नक्सल प्रभावित इलाकों में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित करके फोर्स अपना कब्जा जमा रही है. वहीं ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए फोर्स सिविक एक्शन प्रोग्राम भी चला रही है.


सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन : सुकमा जिले के मीनपा गांव में CRPF 226 वीं बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में 600 से अधिक ग्रामीण शामिल हुए. जिन्हें दैनिक उपयोग और खेलकूद सामग्री दी गई. इसके अलावा लगभग 100 से अधिक ग्रामीणों का परीक्षण और इलाज किया गया. इस बारे में CRPF के कमांडेंट धनसिंग बिष्ट ने बताया कि इस प्रोग्राम के दौरान अतिसंवेदनशील दूरस्थ गावों जैसे मिनपा गांव के रेगापारा, जु-पारा, बादामपारा, दुलेर ताडमेटला एवं बुरकापाल के आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

Civic action program of CRPF
ग्रामीणों का कैंप लगाकर इलाज (ETV BHARAT CHATTISGARH)

दैनिक उपयोग की चीजों का वितरण : लगभग 600 से अधिक स्कूली बच्चे, पुरूष, महिलाएं तथा बुजुर्ग उपरिथत हुए. इस प्रोग्राम के तहत स्थानीय नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ जल के लिए ग्रामीणों को वाटर सिंटेक्स के वितरण के साथ ही गांव के स्कूली बच्चों को स्कूल वर्दी, नोट-बुक, रबड़़ पैंसिल, शर्पनर, पंसिल-बॉक्स, स्कूल-बैग, गॉव के पुरूषों को गमछा, लुंगी तथा महिलाओं को साड़ी, बर्तन, बुजुर्गों को कम्बल, चप्पल, खाने के लिए स्टील प्लेट-ग्लास दिए गए.

Civic action program of CRPF
बच्चों को खेलकूद की सामग्री बांटी गई (ETV BHARAT CHATTISGARH)

किसानों के लिए भी बांटे गए सामान : जरूरतमद किसानों को खेती करने के लिए उपकरण गैंती, फावड़ा, मनोरंजन हेतु टेलीविजन, घरों को रोशन करने 'हेतु सोलर लालटेन, नवयुवकों को खेल के प्रति जागरूक करने , उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए खेल सामग्रियों जैसे किकेट-किट, टेनिस-बॉल, वॉलीबाल, वॉलीबाल-नेट, फुटबाल सामानों का वितरण किया गया.

Civic action program of CRPF
एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण (ETV BHARAT CHATTISGARH)

एक पेड़ मां के नाम अभियान : कार्यकम में 'एक पेड़ मां के नाम और हर घर तिरंगा" के तहत ग्रामीणों और बच्चों को जोड़कर वृक्षारोपण किया गया.इसके साथ ही तिरंगा वितरण किया गया. आस-पास के गांव के बीमार ग्रामीणों के लिए चिकित्सा शिविर लगाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के साथ-साथ 226 बटालियन के चिकित्सा अधिकारी डॉ० बालाकृष्णा की देख-रेख में रोगियों को दवाई तथा न्यूट्रिशन का वितरण किया गया. 100 से अधिक रोगियों, कुपोषित बच्चों, महिलाओं का निःशुल्क परीक्षण और इलाज किया गया.

स्कूल वैन ने बच्ची को कुचला,लापरवाही के कारण हादसा

कार में स्टंटबाजी करने का मामला,वायरल वीडियो के आधार पर कार चालकों के खिलाफ केस

गूगल में ऑनलाइन रेटिंग का झांसा, छात्रा को लगी लाखों की चपत, आप भी रहे सावधान

बस्तर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में लंबे समय से स्थापित नक्सलियों के खात्मे के लिए अंतिम लड़ाई लड़ी जा रही है. एक ओर नक्सल उन्नमूलन के तहत अभियान चलाकर नक्सलियों को मार गिराया जा रहा है. दूसरी ओर नक्सल प्रभावित इलाकों में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित करके फोर्स अपना कब्जा जमा रही है. वहीं ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए फोर्स सिविक एक्शन प्रोग्राम भी चला रही है.


सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन : सुकमा जिले के मीनपा गांव में CRPF 226 वीं बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में 600 से अधिक ग्रामीण शामिल हुए. जिन्हें दैनिक उपयोग और खेलकूद सामग्री दी गई. इसके अलावा लगभग 100 से अधिक ग्रामीणों का परीक्षण और इलाज किया गया. इस बारे में CRPF के कमांडेंट धनसिंग बिष्ट ने बताया कि इस प्रोग्राम के दौरान अतिसंवेदनशील दूरस्थ गावों जैसे मिनपा गांव के रेगापारा, जु-पारा, बादामपारा, दुलेर ताडमेटला एवं बुरकापाल के आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

Civic action program of CRPF
ग्रामीणों का कैंप लगाकर इलाज (ETV BHARAT CHATTISGARH)

दैनिक उपयोग की चीजों का वितरण : लगभग 600 से अधिक स्कूली बच्चे, पुरूष, महिलाएं तथा बुजुर्ग उपरिथत हुए. इस प्रोग्राम के तहत स्थानीय नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ जल के लिए ग्रामीणों को वाटर सिंटेक्स के वितरण के साथ ही गांव के स्कूली बच्चों को स्कूल वर्दी, नोट-बुक, रबड़़ पैंसिल, शर्पनर, पंसिल-बॉक्स, स्कूल-बैग, गॉव के पुरूषों को गमछा, लुंगी तथा महिलाओं को साड़ी, बर्तन, बुजुर्गों को कम्बल, चप्पल, खाने के लिए स्टील प्लेट-ग्लास दिए गए.

Civic action program of CRPF
बच्चों को खेलकूद की सामग्री बांटी गई (ETV BHARAT CHATTISGARH)

किसानों के लिए भी बांटे गए सामान : जरूरतमद किसानों को खेती करने के लिए उपकरण गैंती, फावड़ा, मनोरंजन हेतु टेलीविजन, घरों को रोशन करने 'हेतु सोलर लालटेन, नवयुवकों को खेल के प्रति जागरूक करने , उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए खेल सामग्रियों जैसे किकेट-किट, टेनिस-बॉल, वॉलीबाल, वॉलीबाल-नेट, फुटबाल सामानों का वितरण किया गया.

Civic action program of CRPF
एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण (ETV BHARAT CHATTISGARH)

एक पेड़ मां के नाम अभियान : कार्यकम में 'एक पेड़ मां के नाम और हर घर तिरंगा" के तहत ग्रामीणों और बच्चों को जोड़कर वृक्षारोपण किया गया.इसके साथ ही तिरंगा वितरण किया गया. आस-पास के गांव के बीमार ग्रामीणों के लिए चिकित्सा शिविर लगाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के साथ-साथ 226 बटालियन के चिकित्सा अधिकारी डॉ० बालाकृष्णा की देख-रेख में रोगियों को दवाई तथा न्यूट्रिशन का वितरण किया गया. 100 से अधिक रोगियों, कुपोषित बच्चों, महिलाओं का निःशुल्क परीक्षण और इलाज किया गया.

स्कूल वैन ने बच्ची को कुचला,लापरवाही के कारण हादसा

कार में स्टंटबाजी करने का मामला,वायरल वीडियो के आधार पर कार चालकों के खिलाफ केस

गूगल में ऑनलाइन रेटिंग का झांसा, छात्रा को लगी लाखों की चपत, आप भी रहे सावधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.