सरगुजा : बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड की बरियो जनपद सीट निर्विरोध निर्वाचित हो गई है. इस सीट के इतिहास में यह पहला मौक़ा है जब एक प्रत्याशी के समर्थन में सभी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. सुमन गुप्ता इस सीट से जनपद सदस्य चुनी गई हैं. बड़ी बात ये है कि इस जनपद सीट पर लगातार एक ही परिवार के सदस्य चुनाव जीतते आ रहे हैं. 15 साल तक चुनाव जीतकर और एक बार फिर निर्विरोध निर्वाचित होकर इस परिवार की महिला सदस्य ने जीत हासिल की है.
स्वतंत्रता सेनानी का है परिवार : ये परिवार जिले के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय घुरा साव का है. स्वर्गीय घुरा साव के साव के नाती मुकेश गुप्ता ने दादा की विरासत को आगे बढाते हुए करीब 17 वर्ष पहले राजनीति में कदम रखा. मुकेश ने इस सीट से जनपद सदस्य का चुनाव जीते, पांच साल बाद सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई. जिसके बाद घुरा साव की बहू चंदा देवी ने इस सीट पर जीत हासिल की. पांच साल बाद फिर चुनाव हुए और सीट अनारक्षित हो गई. एक बार फिर मुकेश गुप्ता यहां से जनपद सदस्य का चुनाव जीतने में सफल हुए. इस बार जब ये सीट महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुई तो मुकेश गुप्ता की धर्म पत्नी सुमन गुप्ता ने अपना नामांकन जमा किया.
![District Panchayat Election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/cg-srg-01-bdc-7206271_12022025160259_1202f_1739356379_876.jpg)
अंतिम समय में दो महिलाओं ने नाम लिया वापस : ज्यादातर लोगों ने सुमन गुप्ता के खिलाफ नामांकन जमा नही किया. लेकिन अंतिम समय में दो महिलाओं ने नामांकन जमा किया लेकिन उन्होंने ने भी सुमन के समर्थन में नाम वापस ले लिया.जिसके बाद सुमन गुप्ता निर्विरोध जीत गई. आपको बता दें कि मुकेश गुप्ता युवा है और बीजेपी के संगठन में सक्रिय राजनीति करते हैं. मुकेश सरगुजा सांसद के प्रतिनिधि भी रहे और लगातार क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करते हैं. यही कारण है कि उनको लगातार इस क्षेत्र की जनता चुनकर अपना प्रतिनिधित्व करने भेजती है.
मुगल ए आजम की अनारकली बनी ईवीएम , सुरक्षा के लिए तहसीलदार ने दीवार में चुनवाया
माघ पूर्णिमा 2025 में सजा शिवरीनारायण, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मेले की तैयारी
JEE EXAM RESULT 2025 : छत्तीसगढ़ से शौर्य अग्रवाल टॉपर, 12 लाख अभ्यर्थियों ने दिया था एग्जाम