कांकेर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में कांकेर जिले के तीन विधानसभा सीटों के बीजेपी प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद रहेंगे. इससे पहले 18 अक्टूबर को कांग्रेस के तीनो विधानसभा सीट के प्रत्यशियों ने अपना नामांकन जमा किया था.
इन तीनों विधानसभा सीटों में किसे मिला है टिकट: कांकेर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने नए युवा चेहरे आशाराम नेताम को अपना प्रत्याशी बनाया है. आशाराम नेताम बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे. कांकेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने शिशुपाल शोरी का टिकिट काट कर शंकर धुर्वा को अपना प्रत्याशी बनाया है. शंकर धुर्वा 2013 में कांकेर विधायक रह चुके है.
भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट की स्थिति: बीजेपी ने भानुप्रतापपुर विधानसभा से भी नए युवा चहेरे को मैदान में उतारा है. भानुप्रतापपुर से गौतम उइके को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. भानुप्रतापपुर विधानसभा से कांग्रेस ने उप चुनाव जीत कर आए सावित्री मंडावी को अपना प्रत्याशी बनाया है. सावित्री मंडावी स्व: मनोज मांडवी को धर्मपत्नी है.
अंतागढ़ विधानसभा सीट की स्थिति: बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेता विक्रम उसेंडी को अंतागढ़ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. विक्रम उसेंडी 4 बार के विधायक रह चुके हैं और एक बार सांसद भी रहे हैं. बीजेपी ने 30 साल में इनका कभी टिकिट नहीं काटा है. अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक अनूप नाग का टिकिट काट कर नए चहेरे रूपसिंह पोटाई को टिकिट दिया है. वही अनूप नाग टिकिट काटने के बाद बागी हो गए है और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजाम: जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए है. पुलिस ने कांकेर कलेक्ट्रेट परिसर के आस पास बैरिकेटिंग लगाई है. आसपास सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
आपको बता दें कि पहले चरण में बस्तर संभाग के जिले, राजनांदगांव, खैरागढ़ और कवर्धा जिले से जुड़े इलाकों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में कुल 20 सीटों पर वोटिंग होगी. जिसमें कांकेर की तीनों सीटें भी शामिल हैं. पहले चरण के लिए 13 अक्टूबर को चुनावी अधिसूचना जारी हुई है. जबकि नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर तक की जाएगी. 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. सात नवंबर मंगलवार को 20 सीटों पर छत्तीसगढ़ में मतदान होगा. जबकि नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे.