ETV Bharat / state

Kanker latest News: मड़पा गांव का बीट गार्ड नहीं मानता वन अधिकार मान्यता कानून, गांव वालों को दी धमकी, कलेक्टर से हुई शिकायत - मड़पा गांव का बीट गार्ड

कांकेर के अंतागढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम मड़पा के बीट गार्ड से गांववाले परेशान हैं. बीट गार्ड पर ग्रामवासियों को मिले सामुदायिक वन संसाधन अधिकार और पेसा कानून को गलत बताते गांव खाली कराने की धमकी देने का आरोप लगा है. नाराज मड़पा गांव के लोगों ने सोमवार को कांकेर कलेक्टर से फरियाद लगाते शिकायत की है.Kanker latest News

Beat guard complaint
अंतागढ़ वन परिक्षेत्र
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 10:44 PM IST

अंतागढ़ वन परिक्षेत्र

कांकेर: मड़पा गांव लोग बीट गार्ड की मनमानी से तंग आ चुके हैं. बार बार गांव खाली कराने की धमकी से आजिज गांववाले सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और बीट गार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. ग्रामीण संतु राम दर्रो ने बताया कि "हमारे गांव को सामूहिक वन संसाधन अधिकार पत्र मिलने के बाद भी बिना ग्रामसभा की अनुमति के वहां काम कराया जा रहा है. लकड़ी कटवाई जा रही है. बांस का कूप कटवाया जा रहा है."

वन संसाधन अधिकार पत्र को मानने से किया इनकार: संतु राम दर्रो के मुताबिक "हम लोगों ने सवाल किया कि हमें सामुदायिक वन संसाधन पत्र मिला हुआ है, जिसमें जंगल प्रबंधन का ग्राम सभा को अधिकार है और ग्राम सभा में किसी तरह का प्रस्ताव भी नहीं लिया गया है. वन प्रबंधन से भी किसी तरह का सहमति नहीं लिया गया है." इस पर बीट गार्ड रूपेश कोर्राम ने कहा कि "जो आप लोगों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र मिला है, उसको मैं नहीं मानता हूं. मेरी बात नहीं मानोगे तो आप लोगों का गांव खाली करवा सकता हूं." ग्रामीणों ने बताया कि "बीड गार्ड की ओर से लगातार ग्रामवालों को धमकी दी जाती है."

Sakti crime news : पैसे लेकर पीडीएस संचालन की नहीं दी जिम्मेदारी, खाद्य निरीक्षक के खिलाफ हुई शिकायत

ग्रामीणों ने दिखाए कटाई के फोटो और वीडियो: ग्रामीणों ने पेड़ कटाई और बांस के कूप कटाई का फोटो और वीडियो मीडिया को दिखाया. वन अधिकार मामलों के जानकर योगेश नरेटी कहते है कि "एक वन विभाग का कर्मचारी वन अधिकार पत्र को नहीं मनाने की बात कह रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार ने पेसा विस्तार नियम लागू किया है, उसे नहीं मनाने की बात कह रहा है. जबकि उस गांव को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र मिला है. उस गांव के वन समिति गठित है प्रबंधन का पूरा अधिकार है. इस तरह धमकी देने वाले और बाकी दूसरे गांव को भड़काने वाले बीट गार्ड को निलंबित करना चाहिए."

अंतागढ़ वन परिक्षेत्र

कांकेर: मड़पा गांव लोग बीट गार्ड की मनमानी से तंग आ चुके हैं. बार बार गांव खाली कराने की धमकी से आजिज गांववाले सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और बीट गार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. ग्रामीण संतु राम दर्रो ने बताया कि "हमारे गांव को सामूहिक वन संसाधन अधिकार पत्र मिलने के बाद भी बिना ग्रामसभा की अनुमति के वहां काम कराया जा रहा है. लकड़ी कटवाई जा रही है. बांस का कूप कटवाया जा रहा है."

वन संसाधन अधिकार पत्र को मानने से किया इनकार: संतु राम दर्रो के मुताबिक "हम लोगों ने सवाल किया कि हमें सामुदायिक वन संसाधन पत्र मिला हुआ है, जिसमें जंगल प्रबंधन का ग्राम सभा को अधिकार है और ग्राम सभा में किसी तरह का प्रस्ताव भी नहीं लिया गया है. वन प्रबंधन से भी किसी तरह का सहमति नहीं लिया गया है." इस पर बीट गार्ड रूपेश कोर्राम ने कहा कि "जो आप लोगों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र मिला है, उसको मैं नहीं मानता हूं. मेरी बात नहीं मानोगे तो आप लोगों का गांव खाली करवा सकता हूं." ग्रामीणों ने बताया कि "बीड गार्ड की ओर से लगातार ग्रामवालों को धमकी दी जाती है."

Sakti crime news : पैसे लेकर पीडीएस संचालन की नहीं दी जिम्मेदारी, खाद्य निरीक्षक के खिलाफ हुई शिकायत

ग्रामीणों ने दिखाए कटाई के फोटो और वीडियो: ग्रामीणों ने पेड़ कटाई और बांस के कूप कटाई का फोटो और वीडियो मीडिया को दिखाया. वन अधिकार मामलों के जानकर योगेश नरेटी कहते है कि "एक वन विभाग का कर्मचारी वन अधिकार पत्र को नहीं मनाने की बात कह रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार ने पेसा विस्तार नियम लागू किया है, उसे नहीं मनाने की बात कह रहा है. जबकि उस गांव को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र मिला है. उस गांव के वन समिति गठित है प्रबंधन का पूरा अधिकार है. इस तरह धमकी देने वाले और बाकी दूसरे गांव को भड़काने वाले बीट गार्ड को निलंबित करना चाहिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.