कांकेर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में शहर में भी प्रशासन और पुलिस ने बेवजह बाहर घूमने वालों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर दी गई है. यहां आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है. बेवजह बाहर निकलने वालों को सख्ती से हिदायत देकर वापस घर भेजा जा रहा है. कलेक्टर केएल चौहान, एएसपी कीर्तन राठौर ने खुद सड़क पर उतर मोर्चा संभाला है.
दुकानों के सामने गोल निशान
कलेक्टर केएल चौहान ने प्रशासन की टीम के साथ मेडकिल दुकानदारों को जरुरी निर्देश दिए हैं. मेडिकल दुकानों में भीड़ न हो इसके लिए दुकानों के सामने एक मीटर की दूरी पर गोल निशाना बनाए गए हैं.
कलेक्टर केएल चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत दिए जा रहे हैं. नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि माक्स और सैनिटाइजर की कोई कमी नहीं है. रायपुर से सैनिटाइजर लाने प्रशासन की टीम रवाना की गई है.
अभी समझाइश शाम से कार्रवाई
एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि अभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी जा रही है. इसके बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी.