रायपुर : लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान आज है. आज छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण में प्रदेश की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. तीनों क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
LIVE UPDATES:
- 5.00 बजेः कांकेर सीट पर वोटिंग खत्म, पड़े 68.77% वोट.
- 4.05 बजेः
- कांकेर में 4 बजे तक 62.86
- बालोद- 68.3 डौंडीलोहारा- 65.10
- गुुंडरदेही- 69.02
अंतागढ़- 53.40
भानुप्रतापपुर- 63.0
कांकेर- 64.50
केशकाल- 66.4 - 4.00 बजेः शाम 4 बजे तक पड़े 62.86% वोट. दूसरे चरण के तीनों सीटों में से सर्वाधिक वोट प्रतिशत.
- 3.00 बजेः कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, केशकाल और कांकेर विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग खत्म. करीब 50 प्रतिशत मतदान.
- 11.30 बजे: 30 प्रतिशत से अधिक हुए मतदान.
- 11.00 बजेः बुदेली के मतदान केंद्र में एक दूल्हा, दुल्हन के साथ मतदान करने पहुंचा. कहा- देश सबसे पहले
- 10.30 बजेः बीजेपी उम्मीदवार मोहन मंडावी ने डाला वोट
- 10.00 बजेः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने किया मतदान, कहा- नक्सल इलाकों में मतदाताओं की भारी भीड़ लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है.
विधानसभा कांकेर - 16 प्रतिशत
विधानसभा अंतागढ़ - 9.5 प्रतिशत
विधानसभा भानुप्रतापपुर - 11.5 प्रतिशत
औसत 3 विधानसभा का - 12.3 प्रतिशत
- 9.18 बजे: कांकेर से भाजपा के मोहन मंडावी का मुकाबला कांग्रेस के बीरेश ठाकुर से है. दोनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
- 7.12 बजे: कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, केशकाल और कांकेर विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा.
कांकेर की पूरी जानकारी
- कांकेर लोकसभा में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं.
- कुल मतदान केंद्र - 2022
- कुल मतदान दल - 2022 और 10% रिजर्व मतदान दल
- कुल मतदाता - 15 लाख 50 हजार 585
- पुरुष- 7 लाख 65 हजार 236
- महिला- 7 लाख 85 हजार 315
- थर्ड जेंडर - 34
- अति संवेदनशील मतदान केंद्र - 22
- संवेदनशील मतदान केंद्र- अंतागढ़ विधानसभा के सभी मतदान केंद्र 207.
अति संवेदनशील के दायरे में उन मतदान केंद्रों को रखा गया है, जिसमें 2013 विधानसभा और 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली घटनाएं घटी थी. पूरे लोकसभा क्षेत्र की सुरक्षा में तकरीबन 20 हजार जवानों की तैनाती है.