कांकेर : जिले में एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है, जहां चोर की पिटाई के मामले में SP ने कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल, बोगर गांव के एक सूने मकान में चोरी की नीयत से घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था, जिसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी, मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन चोर को वहां से थाने लाने के बजाए दोनों पुलिसकर्मियों ने भी उसके साथ जमकर मारपीट की थी. इस मामले को हमनें प्रमुखता से उठाया था.
ETV भारत द्वारा इस मामले को उठाए जाने के बाद हरकत में आए एसपी गोवर्धन ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसआई पलटू राम मंडावी और प्रधान आरक्षक लोकेश साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र अटैच कर दिया है.
एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि, 'दोनों पुलिसकर्मियों ने मौके पर मौजूद होते हुए भी ग्रामीणों से चोर को छुड़वाने के लिए कोई एक्शन नहीं लिया, जिसके चलते उन्हें निलंबित किया गया है और भानुप्रतापपुर के एसडीओपी को मामले की जांच सौंपी गई है'.