कवर्धा: पंडरिया विधानसभा के ग्राम सेमराह में लगभग 8 महीने पहले तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लोट रहे 19 ग्रामीणों की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई. इस हादसे में मृतक परिवार के 24 बच्चों को विधायक ने गोद लिया. उनकी पढ़ाई लिखाई, रोजगार के साथ विवाह की जिम्मेदारी उठाई. अनाथ बच्चों को दिवाली पर माता पिता की कमी महसूस ना हो इसलिए भावना बोहरा ने सभी 24 बच्चों को अपने निवास रणवीरपुर बुलाया और उनके साथ दिवाली मनाई.
सेमरहा के बच्चों के साथ दिवाली: विधायक भावना बोहरा ने सभी बच्चों के लिए नए कपड़े दिलाए. उनके लिए पटाखे लिए. घर में दिवाली की पूजा में अपने परिवार वालों के साथ सभी 24 बच्चों को शामिल कराया.
विधायक ने बताया इस साल की दिवाली रही खास: विधायक भावना बोहरा ने बताया की इस साल की दिवाली उनके लिए काफी खास और भावनाओं से भरी हुई है. बोहरा ने कहा कि सभी बच्चे मेरे परिवार का एक हिस्सा हैं. उनके साथ दिवाली मनाकर काफी खुशी हुई. बच्चों के साथ अतिशबाजी भी की. विधायक ने बताया कि बच्चों के चेहरों पर आई खुशी देखकर मन को काफी प्रसन्नता हुई.
हमारे इस प्रयास से उन सभी 24 बच्चों के जीवन मे एक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है. जिन भावनात्मक परिस्थितियों व मानसिकता से वे गुजरें हैं उसे कम करने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा- भावना बोहरा, पंडरिया विधायक
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने दी दिवाली की शुभकामनाएं: भावना बोहरा ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के सभी वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम और मां लक्ष्मी की कृपा सब पर बनी रहे. सभी जगह खुशहाली का वातावरण हो. इस मौके पर सभी बच्चों ने भी प्रदेशवासियों को हैप्पी दिवाली कहा.