ETV Bharat / state

कांकेर : नक्सलियों की नापाक साजिश नाकाम, 2 IED डिफ्यूज - तोड़ोकी थाना

तोड़ोकी थाने क्षेत्र में नक्सलियों के लगाए 5-5 किलोग्राम के 2 IED बरामद किए गए हैं.

IED bomb planted by naxalites recovered in kanker
IED बम बरामद
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 7:27 PM IST

कांकेर: अंतागढ़ के तोड़ोकी थाने क्षेत्र में नक्सलियों के लगाए 5-5 किलोग्राम के 2 IED बरामद किए गए हैं. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से ये IED लगाए गए थे, जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है.

2 IED डिफ्यूज
IED bomb planted by naxalites recovered in kanker
IED बम बरामद

नक्सलियों ने आलपरस और आमगांव के बीच IED प्लांट कर रखा था, जिसे सर्चिंग पर निकले जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है. बता दें कि इलाके में 3 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने हैं. नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है.

कांकेर: अंतागढ़ के तोड़ोकी थाने क्षेत्र में नक्सलियों के लगाए 5-5 किलोग्राम के 2 IED बरामद किए गए हैं. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से ये IED लगाए गए थे, जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है.

2 IED डिफ्यूज
IED bomb planted by naxalites recovered in kanker
IED बम बरामद

नक्सलियों ने आलपरस और आमगांव के बीच IED प्लांट कर रखा था, जिसे सर्चिंग पर निकले जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है. बता दें कि इलाके में 3 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने हैं. नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है.

Intro:कांकेर - अन्तागढ़ क्षेत्र के ताडोकी थानाक्षेत्र में एक बार फिर जवानो ने नक्सलियो की साजिश को नाकाम कर दिया है, नक्सलियो के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुचाने की नीयत से लगाई गई 5 - 5 किलो की दो आइईडी बरामद की गई है ।Body:नक्सलियो ने आलपरस और आमगांव के बीच आईईडी प्लांट कर रखी थी, जिसे सर्चिंग पर निकले जवानो ने बरामद किया है, बीडीएस की टीम ने मौके पर ही बम को निष्क्रिय कर दिया है । बता दे की इलाके में 3 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने है, नक्सलियो के द्वारा पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है,Conclusion:और जगह जगह सुरक्षा में लगे जवानो को नुकसान पहुचाने आइईडी लगा रखी है, लेकिन जवानो की सतर्कता से नक्सलियो के मंसूबे नाकाम रहे है।
Last Updated : Jan 31, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.