कांकेर: अंतागढ़ के तोड़ोकी थाने क्षेत्र में नक्सलियों के लगाए 5-5 किलोग्राम के 2 IED बरामद किए गए हैं. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से ये IED लगाए गए थे, जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है.
नक्सलियों ने आलपरस और आमगांव के बीच IED प्लांट कर रखा था, जिसे सर्चिंग पर निकले जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है. बता दें कि इलाके में 3 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने हैं. नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है.