ETV Bharat / state

कांकेरः शिकार पर गए ग्रामीण ने साथी पर चलाई भरमार बंदूक - Police in search of accused

भानुप्रतापपुर क्षेत्र के खड़का जंगल में शिकार पर गए युवक ने अपने दोस्त पर हमला का आरोप लगाया है. पीड़ित ने भानुप्रतापपुर थाने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

शिकार पर गए ग्रामीण ने साथी पर चलाई भरमार बंदूक, hunter fired at friend in kanker
शिकार पर गए ग्रामीण ने साथी पर चलाई भरमार बंदूक
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 10:44 PM IST

कांकेरः भानुप्रतापपुर क्षेत्र के खड़का गांव में शिकार पर गए एक ग्रामीण ने अपने ही साथी पर गोली चला दी. शिकारी ने अपने दोस्त पर भरमार बंदूक हमला किया है. जिससे उसका साथी घायल हो गया. हमले में घायल युवक ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराया है.

साथी पर लगाया हमला करने का आरोप

मामले में पुलिस ने बताया कि खड़का निवासी देवलाल मातलामी ने थाना भानुप्रतापपुर में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया गया है कि पीड़ित खेती-किसानी का कार्य करता है. 28 मार्च की रात्रि में देवलाल मातलामी अपने गांव के अघन सिंह और दूसरे ग्रामीणों के साथ में खड़का के जंगल में गया हुआ था. आरोपी अघन सिंह एक भरमार बंदूक रखा था. इस दौरान जंगल में जंगली जानवर दिखाई दिया. इस दौरान अघन सिंह के कहने पर देवलाल पेड़ पर चढ़ गया. तभी अचानक आरोपी ने उस पर भरमार बंदूक से गोली चला दी.

कोरबा: शराबी पति ने पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला

पीड़ित के शिकायत पर केस दर्ज

पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है कि वह पेड़ से नीचे उतर रहा था. इसकी जानकारी अघन सिंह को पहले ही दे दी थी. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि अघन सिंह ने उसे पेड़ से उतरते देख उस पर भरमार बंदूक से गोली चला दी. जिससे उसके दोनों पैर के हिस्से में भरमार बंदूक का छर्रा घुस गया है. अघन सिंह ने जानबूझकर उसपर हमला किया है. पीड़ित ने बताया कि वह उसे जान से मारना चाहता था. ग्रामीण की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने अघन सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है.

कांकेरः भानुप्रतापपुर क्षेत्र के खड़का गांव में शिकार पर गए एक ग्रामीण ने अपने ही साथी पर गोली चला दी. शिकारी ने अपने दोस्त पर भरमार बंदूक हमला किया है. जिससे उसका साथी घायल हो गया. हमले में घायल युवक ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराया है.

साथी पर लगाया हमला करने का आरोप

मामले में पुलिस ने बताया कि खड़का निवासी देवलाल मातलामी ने थाना भानुप्रतापपुर में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया गया है कि पीड़ित खेती-किसानी का कार्य करता है. 28 मार्च की रात्रि में देवलाल मातलामी अपने गांव के अघन सिंह और दूसरे ग्रामीणों के साथ में खड़का के जंगल में गया हुआ था. आरोपी अघन सिंह एक भरमार बंदूक रखा था. इस दौरान जंगल में जंगली जानवर दिखाई दिया. इस दौरान अघन सिंह के कहने पर देवलाल पेड़ पर चढ़ गया. तभी अचानक आरोपी ने उस पर भरमार बंदूक से गोली चला दी.

कोरबा: शराबी पति ने पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला

पीड़ित के शिकायत पर केस दर्ज

पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है कि वह पेड़ से नीचे उतर रहा था. इसकी जानकारी अघन सिंह को पहले ही दे दी थी. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि अघन सिंह ने उसे पेड़ से उतरते देख उस पर भरमार बंदूक से गोली चला दी. जिससे उसके दोनों पैर के हिस्से में भरमार बंदूक का छर्रा घुस गया है. अघन सिंह ने जानबूझकर उसपर हमला किया है. पीड़ित ने बताया कि वह उसे जान से मारना चाहता था. ग्रामीण की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने अघन सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.