कांकेर: पखांजूर पुलिस ने दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के 18 लाख से ज्यादा की रकम गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गबन किए गए रकम से एक मकान और प्लॉट खरीदा है, जिसके दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं. पुलिस ने आरोपी कार्तिक हालदार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
कांकेर में 'स्टूडेंट हेल्प लाइन' से बच्चों को मिल रही बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मदद
पखांजूर पुलिस ने बताया कि दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के पर्यवेक्षक ने थाना पखांजूर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत की थी कि दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष कार्तिक हलधर ने समिति के ज्वॉइंट एकाउंट खाते से अपना आधार कार्ड लिंक करा दिया था और 3 अक्टूबर 2019 से लेकर 11 मार्च 2021 तक कुल 18 लाख 32 हजार 290 रुपये निकाल लिए हैं.
समिति के संचालक मण्डल और सदस्यों को गुमराह करने के लिए समिति का लेजर बुक अपडेट कर रखा था. बैंक पास बुक किसी को नहीं दिखा रहा था, जिससे बाकि के लोगों को हेराफेरी किए जाने का संदेह हुआ. पर्यवेक्षक और सचिव ने जब खाते की जांच की तो रुपए निकालने की जानकारी मिली.
209 बार किया था ट्रांजेक्शन
पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. विवेचना में पाया गया कि आरोपी कार्तिक हालदार ने धोखाधड़ी कर अपना आधार कार्ड समिति के जॉइंट अकाउंट से लिंक करा लिया था. ग्राहक सेवा केंद्रों से 209 बार ट्रांजेक्शन कर 18 लाख से ज्यादा की राशि निकाल ली थी. समिति के 200 से ज्यादा हितग्राहियों के रकम का गबन किया है.आरोप प्रमाणित होने के बात आरोपी कार्तिक हालदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार कर लिया है.