राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. राजनांदगांव के जीवन कॉलोनी में रहने वाली आस्था शर्मा ने सीजीपीएससी परीक्षा 2023 में टॉप 3 में जगह बनाई है. उनकी उपलब्धि से पूरे शहर में हर्ष का माहौल है.
टॉप 3 में आस्था शर्मा को मिली जगह : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 28 नवंबर 2024 को सीजीपीएससी परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में राजनांदगांव की आस्था शर्मा तीसरे नम्बर पर रहीं. आस्था शर्मा राजनांदगांव जिले के जीवन कॉलोनी की निवासी हैं और रायपुर में डीएसपी की ट्रेनिंग ले रही हैं.
लगातार कड़ी मेहनत आस्था करती थी, जिसका फल है कि उसने यह उपलब्धि हासिल की है. पढ़ाई में वह लगातार मेधावी छात्र रही है. इससे पहले पटवारी, महिला बाल विकास विभाग और अभी वर्तमान में डीएसपी की ट्रेनिंग रायपुर में वह ले रही है. लगातार पढ़ाई में कड़ी मेहनत कर यह उपलब्धि उसने हासिल की है : गौरीशंकर शर्मा, आस्था के पिता
कई पदों के लिए पहले भी हुआ है चयन : इससे पहले भी आस्था शर्मा का पटवारी, महिला बाल विकास और डीएसपी के पद पर चयन हो चुका है. पहले पटवारी की परीक्षा में उन्हें सफलता मिली. इसके बाद वहऔर महिला एवं बाल विकास विभाग में भी पदस्थ थी. फिर 2022 सीजीपीएससी में डीएसपी के पद पर चयन हुआ था, जिसकी ट्रेनिंग चल रही है. वहीं, अब सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा 2023 में उन्होंने तीसरा रैंक हासिल किया है. उनके अस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
आस्था शुरू से ही मेधावी छात्र रही है. लगातार स्कूलों में भी वह प्रथम आती रही हैं. इसके साथ ही कई पदों में उसने सफलता हासिल की. पीएससी की इस बार के रिजल्ट में उसने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है : सुनीता शर्मा, आस्था की माता
सीजीपीएससी परीक्षा 2023 में टॉप 10 में चार लड़कियों ने जगह बनाने में सफलता हासिल किया है. कुल 242 पदों के लिए यह परीक्षा हुई थी. इसमें 703 कैंडिडेट्स ने इंटरव्यू दिया था. मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की गई है, जिसमें आस्था ने तीसरा स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है.