ETV Bharat / state

kanker: घरेलू विवाद के चलते पत्नी ने की पति की हत्या - wife killed her husband by stabbing him

कांकेर के बांदे थाना क्षेत्र में महिला ने अपने पति की टंगिया से मार कर हत्या कर दी. मामूली झगड़े के चलते पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति के ऊपर टंगिया से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद महिला फरार हो गई है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

wife killed her husband by stabbing him
घरेलू विवाद के चलते पत्नी ने की पति की हत्या
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 11:04 AM IST

कांकेर: जिले के बांदे में अशोक व्यपारी के यहां खेती किसानी का काम करने के लिए किराए से उसी के मकान में टूगे राम गोटा अपनी पत्नि जानोबाई और बच्चों के साथ रहता था. घरेलू विवाद के चलते किराए के मकान में ही पत्नी ने पति पर टंगिया से वार कर मौत के घाट उतार, फिर किराए के मकान में ताला लगाकर दरवाजा बंद कर बच्चों को लेकर वहां से चली गई. मकान मालिक की शिकायत पर बांदे थाने में पत्नी के ऊपर मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी की तलाश में पुलिस जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Fraud in Kanker: कांकेर में केबल लाइन बिछाने के नाम पर 15 लाख की ठगी



लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं: तड़ोकी थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या हुई है. कांकेर जिले के तडोकी थाना क्षेत्र में एक शराबी ने मामूली सी बात में पत्नी की हत्या कर दी. शराबी पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी के बत्ते से हमला किया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हुई. एक अन्य घटना में सिकसोड थाने अन्तर्गरत ही पति ने पत्नी की टंगिया मार के हत्या कर दी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र अमाकोट में पति ने मामूली बात को लेकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था.अन्तागढ़ थाना अन्तर्गरत में सिलबट्टे से पत्नी ने पति पर वार कर अधमरा कर दिया था. गौरतलब हो कि कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डाले तो हत्या के 2021 में 28 प्रकरण और 2022 में 25 प्रकरण दर्ज किए गए है. वहीं हत्या के प्रयास के 2021 में 21 प्रकरण और 2022 में 27 प्रकरण दर्ज किए है.

कांकेर: जिले के बांदे में अशोक व्यपारी के यहां खेती किसानी का काम करने के लिए किराए से उसी के मकान में टूगे राम गोटा अपनी पत्नि जानोबाई और बच्चों के साथ रहता था. घरेलू विवाद के चलते किराए के मकान में ही पत्नी ने पति पर टंगिया से वार कर मौत के घाट उतार, फिर किराए के मकान में ताला लगाकर दरवाजा बंद कर बच्चों को लेकर वहां से चली गई. मकान मालिक की शिकायत पर बांदे थाने में पत्नी के ऊपर मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी की तलाश में पुलिस जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Fraud in Kanker: कांकेर में केबल लाइन बिछाने के नाम पर 15 लाख की ठगी



लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं: तड़ोकी थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या हुई है. कांकेर जिले के तडोकी थाना क्षेत्र में एक शराबी ने मामूली सी बात में पत्नी की हत्या कर दी. शराबी पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी के बत्ते से हमला किया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हुई. एक अन्य घटना में सिकसोड थाने अन्तर्गरत ही पति ने पत्नी की टंगिया मार के हत्या कर दी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र अमाकोट में पति ने मामूली बात को लेकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था.अन्तागढ़ थाना अन्तर्गरत में सिलबट्टे से पत्नी ने पति पर वार कर अधमरा कर दिया था. गौरतलब हो कि कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डाले तो हत्या के 2021 में 28 प्रकरण और 2022 में 25 प्रकरण दर्ज किए गए है. वहीं हत्या के प्रयास के 2021 में 21 प्रकरण और 2022 में 27 प्रकरण दर्ज किए है.

Last Updated : Apr 25, 2023, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.