कांकेर: पुलिस ने जिला बदर आरोपी को गांजा और नशीली दवाइयां बेचते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में गांजा और नशे के टैबलेट्स भी मिले हैं. आरोपी इससे पहले भी नशीले पदार्थ बेचने के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी के ऊपर कई गंभीर अपराध भी दर्ज हैं.
"कांकेर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश उमा शंकर श्रीवास्तव के कब्जे से 209 पैकेट गांजा और 28 स्ट्रिप नशीली दवाइयां बरामद की हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस को सूचना मिली की उमाशंकर श्रीवास्तव जो की जिला बदर किया गया है. वह कांकेर के आमापारा में अपने घर के सामने थैले में नशीली दवाइयां और गांजे की बिक्री कर रहा है. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और आरोपी की तलाशी ली गई. तलाशी में आरोपी के पास से थैले में 209 पैकेट गांजा, 25 स्ट्रिप कैप्सूल, SIGNA SPAS कैप्सूल और ई नशे के लिए उपयोग में आने वाली दवाइयां पुलिस ने बरामद की हैं." - शरद दुबे, टीआई
आरोपी ने किया नियम का उलंघन: आरोपी उमा शंकर श्रीवास्तव को जिला दंडाधिकारी ने 28 अक्टूबर 2022 को एक साल के लिए जिला कांकेर और उसके समीपस्थ किसी जिले भाग में प्रवेश ना करने के संबंध में भी आदेशित किया गया है. आरोपी उमाशंकर श्रीवास्तव जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करते हुए कांकेर में प्रवेश कर गांजा और दवाई बेच रहा था.
पुलिस कर रही जांच: पुलिस आरोपी के घर के पास लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. गांजा और नशीली दवाई लेने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रहा है. आरोपी को गांजा बेचने में सहायता करने वाले उसके पारिवारिक सदस्यों के संबंध में भी जांच की जा रही है. संलिप्तता पाए जाने पर उनके उपर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.