कांकेर: भानुप्रतापपुर में महिला का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई है. भानुप्रतापुर क्षेत्र में महिला का आधा अधूरा शव बरामद हुआ है. महिला का शरीर का धड़ पुल के नीचे पड़ा हुआ मिला है. बकि उसका सिर अबतक नहीं मिल सका है.
एक महीना पुराना बताया जा रहा शव
भानुप्रतापुर पुलिस पूरे इलाके की बारीकी से सर्चिंग कर रही है. महिला की हत्या कर शव को शहर से दूर, पुल के नीचे फेंक दिया गया है. शव की हालात देखकर पुलिस इस शव के करीब एक महीना पुराना होने ही आशंका पुलिस जता रही है.
जशपुर: तीसरे दिन मिला डैम में डूबे छात्र का शव, जांच में जुटी पुलिस
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस को शनिवार दोपहर सूचना मिली कि भानुप्रतापपुर विकासखंड और अंतागढ़ विकासखंड के सीमा क्षेत्र में पुल के नीचे एक शव पड़ा हुआ है. सूचना पर एसडीओपी अमोलक ढिल्लो, भानुप्रतापुर थाना प्रभारी शशिकला उइके सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भानुप्रतापुर भेज दिया गया है.
कांकेर: शोपीस बना कृषक प्रशिक्षण केंद्र, भवन में हमेशा लटकता रहता है 'सरकारी ताला'
महिला की नहीं हो सकी शिनाख्त
पुलिस को शव के पास से किसी भी तरह का सामान बरामद नहीं हुआ है. जिससे महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर बारीकी से जांच कर रही है. अब घटना की पूरी जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.