कांकेरः दुष्कर्म के आरोपी CRPF जवान को दुर्गुकोंदल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जवान पर शादी का झांसा देकर 6 साल तक रेप करने का आरोप लगा है. आरोपी जवान को राजनांदगांव जिले के मानपुर से गिरफ्तार किया गया है. कांकेर पुलिस ने जवान को गिरफ्तार करने की जानकारी मीडिया को दी है. गिरफ्तार जवान महाराष्ट्र के बलराम जैन गढ़चिरौली में CRPF में पदस्थ है.
CRPF जावान की महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में है तैनाती
कांकेर पुलिस बताया कि, आरोपी बलराम जैन गढ़चिरौली महाराष्ट्र में CRPF में पदस्थ है. कांकेर के दुर्गुकोंदल थाने में विधवा महिला ने CRPF जवान पर शादी का झांसा देकर 6 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला 2 बच्चों की मां है. विधवा महिला 2016 से CRPF जवान के संपर्क में थी. महिला ने आरोप लगाया है कि, जवान ने शादी का प्रलोभन देकर लगातार दैहिक शोषण कर रहा था. जब महिला ने शादी करने के लिए दबाव बनाया, तो CRPF जवान ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसे छोड़ कर चला गया था.
बलरामपुर के राजपुर में मर्डर का आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म का आरोपी जवान राजनांदगांव से गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि महिला ने तंग आकर दुर्गुकोंदल थाने में 2 माह पहले ही CRPF जवान के खिलाफ केस दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी जवान की तलाश कर रही थी. मामला दर्ज के बाद आरोपी जवान बलराम जैन से फरार हो गया था. आरोपी की तलाश लगातार दुर्गुकोंदल पुलिस कर रही थी. जिसे रविवार को राजनांदगांव के मानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.