कांकेर: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन लोगों से लगातार एहतियात बरतने की अपील कर रहा है. इन सबके बीच शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस के बाहर जमकर नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आई. दरअसल बस्तर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका को डाकघर में जमा किया जाना है. छात्र सुबह से ही अपनी आंसर शीट लेकर पोस्ट ऑफिस पहुंचने लगे और देखते ही देखते बाहर स्टूडेंट्स की लंबी लाइन लग गई. अव्यवस्थाओं को देखते हुए छात्रों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने के बाद व्यवस्था को ठीक कराया गया.
बता दें कि बस्तर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं संचालित हो रही हैं. विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका स्पीड पोस्ट के जरिए विश्वविद्यालय को भेजनी है. शुक्रवार को विद्यार्थी उत्तरपुस्तिका जमा करने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान अधिक संख्या में छात्रों के होने से पोस्ट ऑफिस में भीड़ जमा हो गई थी. उत्तर पुस्तिका जमा करने वाले बीए तृतीय वर्ष और बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र पहुंचे थे. उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए छात्रों को एक ही दिन का समय दिया गया था, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में छात्र उमड़ पड़े थे.
दूसरे जिलों से पहुंचे थे छात्र
छात्रा रेशमी कड़ियाम ने बताया कि वह आमाबेड़ा के सुदूर क्षेत्र से पहुंची है. उसने बताया कि सुबह से पहुंचकर वो लाइन में लगी थी, ताकि समय पर उत्तर पुस्तिका जमा हो जाए, लेकिन मुख्य डाकघर में पानी तक की व्यवस्था नहीं है.
सड़क तक लगी लंबी लाइन
उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए छात्रों की लंबी लाइन मुख्य सड़क तक पहुंच गई थी. काफी देर बाद यातायात की टीम मौके पर पहुंची और व्यवस्था को सुधारा गया. बता दें कि कोरोना की वजह से नगरीय निकाय क्षेत्र में धारा 144 लगी हुई है, लेकिन यहां प्रशासन के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.