ETV Bharat / state

कांकेर में 2 मई से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण - Vaccination Center in Kanker

कांकेर में कोरोना वैक्सीनेशन 2 मई से शुरू होगा. इसे लेकर सेंटर में तैयारी पूरी कर ली गई है. आज शाम तक जिले में वैक्सीन की खेप पहुंच जाएगी. वैक्सीनेशन शुरू होने की खबर सुनकर लोग सेंटर में पहुंचने लगे हैं जहां से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है.

corona-vaccination-starts-in-kanker-from-may-2
कांकेर में कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : May 1, 2021, 2:30 PM IST

Updated : May 1, 2021, 3:58 PM IST

कांकेर: राज्य में आज 18+ को कोविड-19 वैक्सीन लगना है. नक्सल प्रभावित कांकेर जिला में अभी तक वैक्सीन नहीं पहुंची है. केंद्र और राज्य सरकार के बीच खींचतान के कारण वैक्सीनेशन आज जिले में शुरू नहीं हो पाया है. कांकेर के युवा इसको लेकर काफी नाराज हैं. इस उम्र के युवा अपने काम में जिम्मेदारी के कारण घर से बाहर काम करने जाते हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा युवाओं को होता है. 18+ वालों के टीकाकरण के लिए विभाग ने 3 लाख अनुमानित लक्ष्य तय किया है. स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि शाम तक वैक्सीन शहर में पहुंच जाएगा. जिले में 2 मई से टीकाकरण शुरू किया जाएगा.

कांकेर में 2 मई से वैक्सीनेशन

30 कार्टन वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर, 2 बजे से शुरू होगा वैक्सीनेशन


1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के लिए जिले में अभी तक एक भी पंजीयन सफल नहीं हुआ है. जितने लोगों ने भी प्रयास किया उनको मैसेज अभी तक नहीं मिला है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में बढ़ते महामारी को देखते हुए इस उम्र के लोगों लगातार पंजीयन करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन साइट क्रैश होने की वजह की पंजीयन नहीं हो पाया है. वैक्सीनेशन अधिकारी ने बताया कि आज 5 हजार लोगों के लिए वैक्सीन मिल रहा है. 2 मई से 18+ वालों का वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा. इस बीच 18 प्लस वाले युवा टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं.

डेढ़ लाख वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर

टीकाकरण के लिए पहले से ही सारी तैयारी कर ली गई थी. हालांकि वैक्सीन ना पहुंचने के कारण इस तारीख के आगे बढ़ने की संभावना थी, लेकिन वैक्सीन की खेप रायपुर पहुंच गई है. इसके बाद इसे अन्य जगहों पर भेजा जाएगा. वैक्सीन मिलने के बाद ही टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिन जगहों पर वैक्सीन नहीं पहुंच पाएगी, उन जगहों पर रविवार से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.

सीएम भूपेश बघेल ने की वैक्सीनेशन की अपील

सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार शाम को प्रदेश की जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना से बचाव, रोकथाम और टीकाकरण के संबंध में प्रदेश की जनता को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि प्रदेश में 1 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है. उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीन की डोज लगवाने की अपील की है.

Last Updated : May 1, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.