कांकेर : जिले के भानुप्रतापपुर में ब्रिज निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा खंडी नदी के स्टॉप डैम से से चोरी छिपे पानी ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जल संसाधन विभाग से की. सूचना पर विभाग की टीम ने चालानी कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को हिदायत दी है.
नदी में ग्रामीणों के निस्तारण के लिए लाखों रुपये खर्च कर स्टाप डैम बनाया गया है, जहां से रोजाना हजारों लीटर पानी की चोरी हो रही थी, जिसके वजह से डैम का पानी 2 फीट कम हो गया है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत विभाग से की थी, लेकिन विभाग के लाख कोशिशों के बाद भी पानी की चोरी करने वालों का कोई पता नहीं चल पा रहा था.
ग्रामीणों की शिकायत पर पकड़ाया आरोपी
29 मई को सुबह ब्रिज निर्माण का ठेकेदार पानी टैंकर में डैम से पानी भर रहा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विभाग को दी. विभाग के एसडीओ पीआर मरकाम ने कहा कि डैम को ग्रामीणों के पानी निस्तारी के लिए बनाया गया है. निर्माण कार्य के लिए पानी का उपयोग करने के लिए अनुमति लेने की जरूरत पड़ती है.