ETV Bharat / state

Rap Song To Make Voters Aware : नाम जुड़वाया क्या SVEEP SSR Rap सॉन्ग हो रहा वायरल, स्वीप के तहत जिला प्रशासन चला रहा अभियान - मतदाता पुनर्रीक्षण

Rap Song To Make Voters Aware छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश में SVEEP कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत ब्लॉक स्तर पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से लेकर उसे सुधरवाने की मुहिम चलाई गई है. इसी अभियान के तहत कांकेर स्वीप टीम ने एक रैप सॉन्ग तैयार किया है.जो अब लोकप्रिय हो गया है.इस गाने को SSR रैप नाम दिया गया है. chhattisgarh assembly election 2023

Rap Song To Make Voters Aware
नाम जुड़वाया क्या SVEEP SSR Rap सांग हो रहा वायरल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 10:19 AM IST

नाम जुड़वाया क्या SVEEP SSR Rap सांग हो रहा वायरल

कांकेर: छत्तीसगढ़ में मतदाता जागरुक अभियान चलाया जा रहा है.कांकेर जिला प्रशासन ने स्वीप अभियान के तहत एक वीडियो रैप सॉन्ग तैयार करवाया है.जो लोगों को जागरुक करने का काम कर रहा है. मतदाता पुनर्निरीक्षण को लेकर कांकेर जिला प्रशासन ने नाम जुड़ावाया क्या अभियान के तहत इस गाने को वायरल किया है. कांकेर का SVEEP SSR Rap - कांकेर की स्वीप टीम ने मतदाता जागरूकता के लिए बनाया है. यह SSR रैप पूरे देश में अपने तरह का एक अनूठा रैप गीत है. जिसे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के लिए बनाया गया है.

युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया सॉन्ग : कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया कि नई पीढ़ी उन गानों को ज्यादा रिलेट कर पाती है जो उनके स्टाइल को मैच करते हैं. पूरे देश मे पहला प्रयास होगा जिसमें पुनरीक्षण अभियान को लेकर रैप सॉन्ग बनाया गया है. स्वीप टीम ने इस गाने का नाम SVEEP SSR Rap रखा है.

''SSR Rap अपने तरह का अनूठा रैप है. आजकल की यंग जनरेशन सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. उनकी रुचि उसमें ज्यादा होती है. हमने इन्हीं चीजों का इस्तेमाल कर समझाने की कोशिश की है. अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना न भूले और मतदान करना न भूले. यह रैप सॉन्ग पूरा लोकल शूट हुआ है. यहीं के कॉलेज के बच्चों ने इसे शूट किया है. बड़े उत्साह के साथ शूट किया है.'' प्रियंका शुक्ला,जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रियंका शुक्ला के मुताबिक नाम जुड़वाया क्या एक पंच हुक लाइन है. जिसका हम हर जगह इस्तेमाल कर सके. इसीलिए इस अभियान को भी हम लोगों ने नाम जुड़वाया क्या नाम दिया है.

Chhattisgarh Election 2023: भाजपा पर कुमारी शैलजा के आक्रामक तेवर, कही बड़ी बात
Congress Black Letter Against BJP: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी घमासान, कांग्रेस ने जारी किया बीजेपी का काला चिट्ठा, 212 प्वाइंट के आधार पर लगाया आरोप !
Saroj Pandey Targets CM Baghel: बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने सीएम को भेजी राखी, पत्र लिखकर भूपेश बघेल पर मजाक उड़ाने का लगाया आरोप

अभियान के बाद कितने आए आवेदन ? :कांकेर जिले में मतदाता पुनर्रीक्षण के तहत 62 हजार आवेदन आ चुके हैं.अब तक कांकेर जिले में सबसे ज्यादा आवेदन हैं. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 26 हजार 944 आवेदन, नाम हटवाने के लिए 18 हजार 959 आवेदन और संशोधन के लिए 14 हजार 92 आवेदन मिले हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है. जिसके के तहत दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 31 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 11 सितम्बर 2023 की गई है.

नाम जुड़वाया क्या SVEEP SSR Rap सांग हो रहा वायरल

कांकेर: छत्तीसगढ़ में मतदाता जागरुक अभियान चलाया जा रहा है.कांकेर जिला प्रशासन ने स्वीप अभियान के तहत एक वीडियो रैप सॉन्ग तैयार करवाया है.जो लोगों को जागरुक करने का काम कर रहा है. मतदाता पुनर्निरीक्षण को लेकर कांकेर जिला प्रशासन ने नाम जुड़ावाया क्या अभियान के तहत इस गाने को वायरल किया है. कांकेर का SVEEP SSR Rap - कांकेर की स्वीप टीम ने मतदाता जागरूकता के लिए बनाया है. यह SSR रैप पूरे देश में अपने तरह का एक अनूठा रैप गीत है. जिसे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के लिए बनाया गया है.

युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया सॉन्ग : कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया कि नई पीढ़ी उन गानों को ज्यादा रिलेट कर पाती है जो उनके स्टाइल को मैच करते हैं. पूरे देश मे पहला प्रयास होगा जिसमें पुनरीक्षण अभियान को लेकर रैप सॉन्ग बनाया गया है. स्वीप टीम ने इस गाने का नाम SVEEP SSR Rap रखा है.

''SSR Rap अपने तरह का अनूठा रैप है. आजकल की यंग जनरेशन सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. उनकी रुचि उसमें ज्यादा होती है. हमने इन्हीं चीजों का इस्तेमाल कर समझाने की कोशिश की है. अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना न भूले और मतदान करना न भूले. यह रैप सॉन्ग पूरा लोकल शूट हुआ है. यहीं के कॉलेज के बच्चों ने इसे शूट किया है. बड़े उत्साह के साथ शूट किया है.'' प्रियंका शुक्ला,जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रियंका शुक्ला के मुताबिक नाम जुड़वाया क्या एक पंच हुक लाइन है. जिसका हम हर जगह इस्तेमाल कर सके. इसीलिए इस अभियान को भी हम लोगों ने नाम जुड़वाया क्या नाम दिया है.

Chhattisgarh Election 2023: भाजपा पर कुमारी शैलजा के आक्रामक तेवर, कही बड़ी बात
Congress Black Letter Against BJP: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी घमासान, कांग्रेस ने जारी किया बीजेपी का काला चिट्ठा, 212 प्वाइंट के आधार पर लगाया आरोप !
Saroj Pandey Targets CM Baghel: बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने सीएम को भेजी राखी, पत्र लिखकर भूपेश बघेल पर मजाक उड़ाने का लगाया आरोप

अभियान के बाद कितने आए आवेदन ? :कांकेर जिले में मतदाता पुनर्रीक्षण के तहत 62 हजार आवेदन आ चुके हैं.अब तक कांकेर जिले में सबसे ज्यादा आवेदन हैं. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 26 हजार 944 आवेदन, नाम हटवाने के लिए 18 हजार 959 आवेदन और संशोधन के लिए 14 हजार 92 आवेदन मिले हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है. जिसके के तहत दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 31 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 11 सितम्बर 2023 की गई है.

Last Updated : Sep 3, 2023, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.