ETV Bharat / state

VIDEO: बाइक शोरूम की सीढ़ियों पर खेलता दिखा भालू, CCTV में कैद हुई तस्वीरें

शहर के आस-पास के इलाकों में भालू के दिखने की घटना आम हो चुकी है. लेकिन शुक्रवार की रात जो नाजारा सामने आया वो हैरान करने वाला था.

सीसीटीवी में कैद हुई भालू की तस्वीरें
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 10:28 AM IST

Updated : Jun 15, 2019, 12:02 PM IST

कांकेर: शहर के बीचो-बीच टिकरापारा में मुख्य मार्ग के किनारे बाइक शोरूम की सीढ़ियों पर एक भालू खेलता हुआ नजर आया. बता दें कि पूरी घटना बाइक शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

देखें वीडियो

शोरूम के सामने मौजूद नेशनल हाईवे से गुजर रहे जिस भी शख्स ने भालू को देखा वो फौरन वहां से रफूचक्कर हो गया. रात होने की वजह से इलाका सूनसान तो था लेकिन, नेशनल हाईवे होने की वजह से यहां से लोगों का आनाजाना लगा ही रहता है.

वन विभाग बेखबर
टिकरापारा पहाड़ी इलाका है, जहां से उतर कर भालू बस्ती में आ गया था. खुशकिस्मती रही कि, रात का वक्त होने की वजह से किसी ने भालू के सामने हलचल नहीं की, नहीं तो मामला गंभीर हो सकता था. रिहायशी इलाका होने की वजह से भालुओं का इलाके में देखा जाना खतरा बनता जा रहा है. लेकिन पूरे मामले में वन विभाग बेखबर बना हुआ है.

सीसीटीवी में कैद हुआ भालू
भालू की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसमे भालू खुलेआम शहर के बीच घूमता देखा जा सकता है. इस घटना के बाद भी वन विभाग ने अभी तक जरूरी कदम नहीं उठाए हैं. इसके पहले भी इस इलाके में पहाड़ी में भालू देखे गए थे तब भालुओं को पकड़ कर दूर जंगलों में छोड़ने की बात कही गई थी. लेकिन वन विभाग किसी बड़ी घटना के इंतजार में बैठा हुआ है.

पानी की तलाश में भटक रहे जंगली जानवर
भीषण गर्मी के चलते नदी तालाब सूख चुके हैं और जंगली जानवर पानी की तलाश में अब बीच शहर तक घुस रहे हैं, जिससे कभी भी गंभीर घटना घट सकती है.

कांकेर: शहर के बीचो-बीच टिकरापारा में मुख्य मार्ग के किनारे बाइक शोरूम की सीढ़ियों पर एक भालू खेलता हुआ नजर आया. बता दें कि पूरी घटना बाइक शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

देखें वीडियो

शोरूम के सामने मौजूद नेशनल हाईवे से गुजर रहे जिस भी शख्स ने भालू को देखा वो फौरन वहां से रफूचक्कर हो गया. रात होने की वजह से इलाका सूनसान तो था लेकिन, नेशनल हाईवे होने की वजह से यहां से लोगों का आनाजाना लगा ही रहता है.

वन विभाग बेखबर
टिकरापारा पहाड़ी इलाका है, जहां से उतर कर भालू बस्ती में आ गया था. खुशकिस्मती रही कि, रात का वक्त होने की वजह से किसी ने भालू के सामने हलचल नहीं की, नहीं तो मामला गंभीर हो सकता था. रिहायशी इलाका होने की वजह से भालुओं का इलाके में देखा जाना खतरा बनता जा रहा है. लेकिन पूरे मामले में वन विभाग बेखबर बना हुआ है.

सीसीटीवी में कैद हुआ भालू
भालू की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसमे भालू खुलेआम शहर के बीच घूमता देखा जा सकता है. इस घटना के बाद भी वन विभाग ने अभी तक जरूरी कदम नहीं उठाए हैं. इसके पहले भी इस इलाके में पहाड़ी में भालू देखे गए थे तब भालुओं को पकड़ कर दूर जंगलों में छोड़ने की बात कही गई थी. लेकिन वन विभाग किसी बड़ी घटना के इंतजार में बैठा हुआ है.

पानी की तलाश में भटक रहे जंगली जानवर
भीषण गर्मी के चलते नदी तालाब सूख चुके हैं और जंगली जानवर पानी की तलाश में अब बीच शहर तक घुस रहे हैं, जिससे कभी भी गंभीर घटना घट सकती है.

Intro:कांकेर - शहर के आस पास के इलाको में भालू दिखने की घटना आम हो चुकी है , लेकिन कल रात जो दृश्य सामने आए है वो हैरान करने वाले है ,साथ ही शहरवासियों के लिए खतरे के संकेत है। शहर के बीचोबीच टिकरापारा में मुख्यमार्ग के किनारे बाइक शो रूम की सीढ़ियों में भालू खेलता हुआ नजर आया है। मामला देर रात का है जो कि सीसीटीवी में कैद हुआ है ।Body:शहर के टिकरापारा में मुख्यमार्ग के किनारे शो रूम की सीढ़ियों पर भालू खेल रहा था , जिसने भी इस नजारे को देखा वो तुरंत मौके से भाग खड़ा हुआ , देर रात होने की वजह से इलाका सुनसान ही था लेकिन एनएच होने की वजह से लोगो का आनाजाना हर समय लगा ही रहता है । टिकरापारा पहाड़ी से सटा हुआ इलाका है जहां से उतर कर भालू बस्ती में आ गया था , खुशकिस्मती रही कि रात का समय होने के कारण ज्यादा हलचल लोगो की नही था वरना मामला गम्भीर हो सकता था , यह रिहायसी इलाका है यहां तक भालू का पहुचना शहरवासियों के लिए खतरा बनता जा रहा है ,लेकिन पूरे मामले में वन विभाग बेखबर बना हुआ है।

सीसीटीवी में कैद हुआ भालू
भालू की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है , जिसमे भालू खुलेआम शहर के बीच विचरण करता हुआ देखा जा सकता है । ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है , लेकिन वन विभाग अभी भी उदासीन बना हुआ है । इसके पहले भी इस इलाके में पहाड़ी में भालू देखे गए थे तब भालुओ को पकड़ कर दूर जंगलो में छोड़ने की बात कही गई थी लेकिन वन विभाग किसी बड़ी घटना के इंतज़ार में बैठा हुआ है।
Conclusion:पानी की तलाश में भटक रहे जंगली जानवर
भीषण गर्मी के चलते नदी तालाब सुख चुके है और जंगली जानवर पानी की तलाश में अब बीच शहर तक घुस आए रहे है , जिससे कभी भी गम्भीर घटना घट सकती है।
Last Updated : Jun 15, 2019, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.