कांकेर: शहर के बीचो-बीच टिकरापारा में मुख्य मार्ग के किनारे बाइक शोरूम की सीढ़ियों पर एक भालू खेलता हुआ नजर आया. बता दें कि पूरी घटना बाइक शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
शोरूम के सामने मौजूद नेशनल हाईवे से गुजर रहे जिस भी शख्स ने भालू को देखा वो फौरन वहां से रफूचक्कर हो गया. रात होने की वजह से इलाका सूनसान तो था लेकिन, नेशनल हाईवे होने की वजह से यहां से लोगों का आनाजाना लगा ही रहता है.
वन विभाग बेखबर
टिकरापारा पहाड़ी इलाका है, जहां से उतर कर भालू बस्ती में आ गया था. खुशकिस्मती रही कि, रात का वक्त होने की वजह से किसी ने भालू के सामने हलचल नहीं की, नहीं तो मामला गंभीर हो सकता था. रिहायशी इलाका होने की वजह से भालुओं का इलाके में देखा जाना खतरा बनता जा रहा है. लेकिन पूरे मामले में वन विभाग बेखबर बना हुआ है.
सीसीटीवी में कैद हुआ भालू
भालू की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसमे भालू खुलेआम शहर के बीच घूमता देखा जा सकता है. इस घटना के बाद भी वन विभाग ने अभी तक जरूरी कदम नहीं उठाए हैं. इसके पहले भी इस इलाके में पहाड़ी में भालू देखे गए थे तब भालुओं को पकड़ कर दूर जंगलों में छोड़ने की बात कही गई थी. लेकिन वन विभाग किसी बड़ी घटना के इंतजार में बैठा हुआ है.
पानी की तलाश में भटक रहे जंगली जानवर
भीषण गर्मी के चलते नदी तालाब सूख चुके हैं और जंगली जानवर पानी की तलाश में अब बीच शहर तक घुस रहे हैं, जिससे कभी भी गंभीर घटना घट सकती है.