ETV Bharat / state

कलेक्टोरेट परिसर में कार से तीन लाख की उठाईगिरी, विंडो ग्लास तोड़कर पैसे ले उड़े चोर

महासमुंद कलेक्टोरेट में कार का शीशा तोड़कर दिनदहाड़े तीन लाख की चोरी की गई है.

Collectorate premises Theft Case
तीन लाख की उठाईगिरी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

महासमुंद : महासमुंद में अपराधियों के हौंसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. आलम ये है कि अब बदमाश हाई सिक्योरिटी वाली जगहों पर भी वारदात करने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला महासमुंद कलेक्टोरेट परिसर का है.जहां समाज कल्याण विभाग से सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर तीन लाख की उठाईगिरी हो गई.

बावनकेरा के पूर्व सरपंच द्रोण चन्द्राकर पंजाब नेशनल बैंक से केसीसी ऋण के 3 लाख रुपये निकालकर अपनी कार से कलेक्टोरेट आए.उन्होंने अपनी कार पार्क की और मत्स्य विभाग में कागज जमा करने गए.जब द्रोण वापस आए तो उनके होश उड़ गए.क्योंकि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था.साथ ही साथ कार में रखे तीन लाख रुपए और बच्ची के कपड़ों से भरा बैग दोनों ही गायब थे.जिसकी सूचना द्रोण चंद्राकर ने पुलिस को दी.

मैंने ऐसा कभी सोचा ही नही था. जब कलेक्ट्रोरेट परिसर में ही उठाईगिरी हो जा रही है तो मैं क्या कहूं- द्रोण चंद्राकर,पीड़ित

Collectorate premises Theft Case
सीसीटीवी होने के बाद भी चोरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

इस पूरे मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय का कहना है कि उठाईगिरी की सूचना मिली है. घटना स्थल जाकर देखा गया है जांच की जा रही है.

विंडो ग्लास तोड़कर पैसे ले उड़े चोर (ETV Bharat Chhattisgarh)

चोरी वाले इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं. प्रार्थी ने अभी केवल सूचना दी है रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है - प्रतिभा पाण्डेय, एएसपी

आपको बता दें कि कलेक्टोरेट में इस तरह की वारदात दिनदहाड़े होना कहीं ना कहीं सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर रहा है. क्यों जो लोग इस एरिया में सिक्योरिटी को लेकर निश्चिंत थे,उनके मन में अब इस उठाईगिरी ने कई सवाल पैदा कर दिए हैं.

जनजाति गौरव दिवस समारोह, पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार अपनी संस्कृति की दिखाएंगे झलक
बेबी एलीफेंट के साथ तालाब में अठखेलियां कर रहे गजराज, देखिए मनमोहक वीडियो
मसूर की खेती से किसानों के जीवन में बदलाव की बयार, दलहन की खेती पर केंद्र का फोकस

महासमुंद : महासमुंद में अपराधियों के हौंसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. आलम ये है कि अब बदमाश हाई सिक्योरिटी वाली जगहों पर भी वारदात करने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला महासमुंद कलेक्टोरेट परिसर का है.जहां समाज कल्याण विभाग से सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर तीन लाख की उठाईगिरी हो गई.

बावनकेरा के पूर्व सरपंच द्रोण चन्द्राकर पंजाब नेशनल बैंक से केसीसी ऋण के 3 लाख रुपये निकालकर अपनी कार से कलेक्टोरेट आए.उन्होंने अपनी कार पार्क की और मत्स्य विभाग में कागज जमा करने गए.जब द्रोण वापस आए तो उनके होश उड़ गए.क्योंकि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था.साथ ही साथ कार में रखे तीन लाख रुपए और बच्ची के कपड़ों से भरा बैग दोनों ही गायब थे.जिसकी सूचना द्रोण चंद्राकर ने पुलिस को दी.

मैंने ऐसा कभी सोचा ही नही था. जब कलेक्ट्रोरेट परिसर में ही उठाईगिरी हो जा रही है तो मैं क्या कहूं- द्रोण चंद्राकर,पीड़ित

Collectorate premises Theft Case
सीसीटीवी होने के बाद भी चोरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

इस पूरे मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय का कहना है कि उठाईगिरी की सूचना मिली है. घटना स्थल जाकर देखा गया है जांच की जा रही है.

विंडो ग्लास तोड़कर पैसे ले उड़े चोर (ETV Bharat Chhattisgarh)

चोरी वाले इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं. प्रार्थी ने अभी केवल सूचना दी है रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है - प्रतिभा पाण्डेय, एएसपी

आपको बता दें कि कलेक्टोरेट में इस तरह की वारदात दिनदहाड़े होना कहीं ना कहीं सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर रहा है. क्यों जो लोग इस एरिया में सिक्योरिटी को लेकर निश्चिंत थे,उनके मन में अब इस उठाईगिरी ने कई सवाल पैदा कर दिए हैं.

जनजाति गौरव दिवस समारोह, पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार अपनी संस्कृति की दिखाएंगे झलक
बेबी एलीफेंट के साथ तालाब में अठखेलियां कर रहे गजराज, देखिए मनमोहक वीडियो
मसूर की खेती से किसानों के जीवन में बदलाव की बयार, दलहन की खेती पर केंद्र का फोकस
Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.