कांकेर: लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए BSF के जवानों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया है. जिसमें नगर से सारे प्लास्टिक, पन्नी, बोतल आदि को बीन कर सफाई की गई.
यह अभियान बांदे स्थित BSF कैम्प 121वीं वाहिनी के सुपरिटेंडेंट ऑफिसर के मार्गदर्शन में सीमा सुरक्षा बल के जवानों की ओर से साफ-सफाई की जा रही है. गली मोहल्ले और मुख्य सड़क, बाजार में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कचरा बटोर कर और झाड़ू लगाकर सफाई की.
पढ़ें- कांकेर : कृषि उपज मंडी हो गई जर्जर, अन्नदाता कैसे बेचेंगे अपनी फसल
वहीं सीमा सुरक्षा बल के 121वीं बटालियन के सुपरिटेंडेंट ऑफिसर महेंद्र सिंह ने लोगों से अपील किया कि वे अपने जिम्मेदिरी को समझते हुए अपने घर और आस-पास के क्षेत्र को हमेशा साफ रखें. क्योंकि घर मोहल्ला में साफ-सफाई रही तो कोई भी व्यक्ति बीमारी से दूर रहेगा.