ETV Bharat / state

पंखाजूर: सीमा सुरक्षा बल ने चलाया सफाई अभियान - BSF के जवानों की अपील

BSF के जवानों ने लोगों को सफाई के लिए जागरूक करने के लिए सफाई अभियान छेड़ा है. जिसमें वे गली, मोहल्लों की सफाई कर लोगों से अपील कर रहे है.

Border Security Force carried out cleanliness drive
BSF के जवान का सफाई अभियान
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 4:28 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 7:15 PM IST

कांकेर: लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए BSF के जवानों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया है. जिसमें नगर से सारे प्लास्टिक, पन्नी, बोतल आदि को बीन कर सफाई की गई.

BSF के जवानों ने लोगों को जागरूक करने के लिए सफाई अभियान छेड़ा

यह अभियान बांदे स्थित BSF कैम्प 121वीं वाहिनी के सुपरिटेंडेंट ऑफिसर के मार्गदर्शन में सीमा सुरक्षा बल के जवानों की ओर से साफ-सफाई की जा रही है. गली मोहल्ले और मुख्य सड़क, बाजार में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कचरा बटोर कर और झाड़ू लगाकर सफाई की.

पढ़ें- कांकेर : कृषि उपज मंडी हो गई जर्जर, अन्नदाता कैसे बेचेंगे अपनी फसल

वहीं सीमा सुरक्षा बल के 121वीं बटालियन के सुपरिटेंडेंट ऑफिसर महेंद्र सिंह ने लोगों से अपील किया कि वे अपने जिम्मेदिरी को समझते हुए अपने घर और आस-पास के क्षेत्र को हमेशा साफ रखें. क्योंकि घर मोहल्ला में साफ-सफाई रही तो कोई भी व्यक्ति बीमारी से दूर रहेगा.

कांकेर: लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए BSF के जवानों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया है. जिसमें नगर से सारे प्लास्टिक, पन्नी, बोतल आदि को बीन कर सफाई की गई.

BSF के जवानों ने लोगों को जागरूक करने के लिए सफाई अभियान छेड़ा

यह अभियान बांदे स्थित BSF कैम्प 121वीं वाहिनी के सुपरिटेंडेंट ऑफिसर के मार्गदर्शन में सीमा सुरक्षा बल के जवानों की ओर से साफ-सफाई की जा रही है. गली मोहल्ले और मुख्य सड़क, बाजार में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कचरा बटोर कर और झाड़ू लगाकर सफाई की.

पढ़ें- कांकेर : कृषि उपज मंडी हो गई जर्जर, अन्नदाता कैसे बेचेंगे अपनी फसल

वहीं सीमा सुरक्षा बल के 121वीं बटालियन के सुपरिटेंडेंट ऑफिसर महेंद्र सिंह ने लोगों से अपील किया कि वे अपने जिम्मेदिरी को समझते हुए अपने घर और आस-पास के क्षेत्र को हमेशा साफ रखें. क्योंकि घर मोहल्ला में साफ-सफाई रही तो कोई भी व्यक्ति बीमारी से दूर रहेगा.

Intro:पखांजूर से देबाशीष बिस्वास की रिपोर्ट.

ऐंकर - बी एस एफ के जवानों ने चलाया स्वच्छ भारत अभियान।बांदे स्थित बी एस एफ कैम्प 121वी वाहिनि के सुपरिटेंडेंट ऑफीसर के मार्गदर्शन में सिमा सुरक्षा बल के जवानों ने कैम्प के आसपास से मुख्य सड़क होते हुए बांदे बाजार का साफ सफाई किया गया है,क्षेत्र के नागरिकों को जागरूक करने के लिए सिमा सुरक्षा बल ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई किया गया है।Body:गली मोहल्ले एव मुख्य सड़क तथा बांदे बाजार में सिमा सुरक्षा बल के जवानों ने प्लास्टिक,पानि बोतल,बरसाती पौधे तथा झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया है सिमा सुरक्षा बल के जबानों ने बड़े उत्साह से साफ सफाई अभियान चलाया गया एवं क्षेत्र के नागरिकों से अपील किया कि अपने घर मोहल्ला तथा जहाँ भी जाये सफर में साफ सफाई की ध्यान रखें एव कचरे को फेकने हमेशा डस्टबिन का उपयोग किया करे।Conclusion:वही सिमा सुरक्षा बल के 121वी बटालियन के सुपरिटेंडेंट ऑफिसर महेंद्र सिंह ने लोगों से अपील किया अपने जिम्मेदारी को समझते हुए अपने घर एवं आसपास के क्षेत्र
को हमेशा साफ सूत्रा रखे।क्योंकि घर मोहल्ला में साफ सफाई रहा तो कोई भी व्यक्ति आसानी से बीमारि ग्रस्त नही होंगे।

बाइट - महेंद्र लाल सींघ(सुपरिटेंडेंट ऑफिसर 121वी बटालियन बांदे)

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजूर 7587849010,6266609661
Last Updated : Dec 10, 2019, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.