ETV Bharat / state

bhanupratappur by election 2022 : बीजेपी ने ली मंडल प्रभारियों की बैठक, अरुण साव का जीत का दावा - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

bhanupratappur by election 2022 : नामांकन फाइनल हो जाने के बाद भानुप्रतापपुर में प्रत्याशी अपने अपने वोट बैंक को साधने में जुट चुके हैं. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने मंडल प्रभारियों की अहम बैठक ली.जिसमें जिले के सभी नेता शामिल हुए. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को पूरे जोश के साथ चुनाव मैदान में उतरने को कहा गया.

बीजेपी ने ली मंडल प्रभारियों की बैठक
बीजेपी ने ली मंडल प्रभारियों की बैठक
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 6:07 PM IST

कांकेर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक पार्टियों की मोर्चाबंदी शुरु हो गई है. दोनों ही राजनीतिक पार्टियां इस चुनाव में पूरी ताकत के उतर कर चुनाव जीतना चाहती है. भानुप्रतापपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP State President Arun Sao) की उपस्थिति में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई. बैठक के पूर्व चुनाव में मोर्चाबंदी के लिए सभी अलग-अलग मंडल से प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

जिले के प्रभारी नेता शामिल : बैठक में बीजेपी के सभी प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया. आज बैठक में पूरे जोश साथ चुनावी मैदान में उतरने कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया. जिले भर से पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी और पार्टी की जीत के लिए हर संभव प्रयास करने कहा गया.

ये भी पढ़ें- क्या एमपी के मामा छत्तीसगढ़ में कर पाएंगे कारनामा

भाजपा का जीत का दावा : इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि '' पार्टी एकजुट है. पूरी जिम्मेदारी के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतकर आएगी. स्टार प्रचारकों की सूची में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से 40 स्टार प्रचारकों के नाम हैं. कभी हम मध्यप्रदेश का हिस्सा रहे हैं. उनका क्षेत्र में आना रहा है. लेकिन भानुप्रतापपुर क्षेत्र का हर एक कार्यकर्ता हमारा स्टार प्रचारक है. जो निश्चित ही इस चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने में कार्य करेंगे.'' (bhanupratappur by election 2022)

कांकेर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक पार्टियों की मोर्चाबंदी शुरु हो गई है. दोनों ही राजनीतिक पार्टियां इस चुनाव में पूरी ताकत के उतर कर चुनाव जीतना चाहती है. भानुप्रतापपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP State President Arun Sao) की उपस्थिति में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई. बैठक के पूर्व चुनाव में मोर्चाबंदी के लिए सभी अलग-अलग मंडल से प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

जिले के प्रभारी नेता शामिल : बैठक में बीजेपी के सभी प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया. आज बैठक में पूरे जोश साथ चुनावी मैदान में उतरने कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया. जिले भर से पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी और पार्टी की जीत के लिए हर संभव प्रयास करने कहा गया.

ये भी पढ़ें- क्या एमपी के मामा छत्तीसगढ़ में कर पाएंगे कारनामा

भाजपा का जीत का दावा : इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि '' पार्टी एकजुट है. पूरी जिम्मेदारी के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतकर आएगी. स्टार प्रचारकों की सूची में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से 40 स्टार प्रचारकों के नाम हैं. कभी हम मध्यप्रदेश का हिस्सा रहे हैं. उनका क्षेत्र में आना रहा है. लेकिन भानुप्रतापपुर क्षेत्र का हर एक कार्यकर्ता हमारा स्टार प्रचारक है. जो निश्चित ही इस चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने में कार्य करेंगे.'' (bhanupratappur by election 2022)

Last Updated : Nov 19, 2022, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.